संक्रमण से बचाने शास्त्रीनगर में युद्धस्तर पर दवा छिड़काव

शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद नगर निगम ने शनिवार को युद्ध स्तर पर ब्लीचिग पाउडर के घोल का छिड़काव किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 10:00 AM (IST)
संक्रमण से बचाने शास्त्रीनगर में युद्धस्तर पर दवा छिड़काव
संक्रमण से बचाने शास्त्रीनगर में युद्धस्तर पर दवा छिड़काव

मेरठ, जेएनएन। शास्त्रीनगर सेक्टर 13 में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद नगर निगम ने शनिवार को युद्ध स्तर पर ब्लीचिग पाउडर के घोल का छिड़काव किया। सूरजकुंड वाहन डिपो से तीन टैंकर और एक सीवर जेटिग मशीन सुबह नौ बजे शास्त्रीनगर सेक्टर 13 भेजी गई। सड़क से लेकर लोगों के घरों तक में ब्लीचिग के घोल का छिड़काव किया गया। इसके साथ ही आसपास के सभी मोहल्लों में छिड़काव हुआ। हुमायुं नगर में भी एक टैंकर ब्लीचिग के घोल का छिड़काव करता रहा। रात आठ बजे तक यह काम नगर निगम ने किया। सड़क और नाले-नालियों में भी दवा छिड़की गई। शाम को सभी क्षेत्रों में फागिग कराई गई। शास्त्रीनगर समेत तीन क्षेत्र 48 घंटे के लिए सील

मेरठ : खुर्जा निवासी कोरोना संक्रमित मरीज ने सप्ताहभर मेरठ में रुककर हजारों की जान सांसत में डाल दी है। मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को प्रशासन ने उन तीन इलाकों को एक-एक किमी दूरी तक सील कर दिया, जहां मरीज पहुंचा था। जिलाधिकारी ने अगले 48 घंटे यानी 30 मार्च तक के लिए इन क्षेत्रों में आवाजाही पर रोक लगा दी है।

प्रशासन और पुलिस ने इन इलाकों में लोगों को घर में रहने की हिदायत दी है। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करेगी। बड़ी संख्या में लोगों की सैंपलिंग की जाएगी, जिससे संक्रमण फैलने से रोका जा सके। जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने महामारी के फैलाव को रोकने के लिए तीनों इलाकों में एक-एक किमी क्षेत्र को शनिवार सुबह 8 बजे से सोमवार 30 मार्च की सुबह 8 बजे तक सील करने का आदेश जारी कर दिया। इन क्षेत्रों में प्रवेश और निकास के साथ वाहनों के संचालन को भी प्रतिबंधित कर दिया है। इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध होगा। इसमें छह माह तक की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकता है। ये इलाके हुए सील

-सेक्टर-13 शास्त्रीनगर के आसपास एक किमी क्षेत्र

-सराय बहलीम सोहराब गेट के आसपास का एक किमी क्षेत्र

-हुमायूं नगर मोहल्ले के आसपास एक किमी का क्षेत्र। शुरू हुई कार्रवाई

डीएम का निर्देश मिलते ही पुलिस प्रशासन ने संबंधित क्षेत्रों में आदेश की प्रति चस्पा करा दी। नगर निगम और मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में इन तीनों क्षेत्रों को संक्रमण मुक्त करने के लिए छिड़काव और सैनिटाइज किया गया। -परेशानी हो तो यहां फोन करें तीनों मोहल्लों के लोग

चिकित्सा विभाग कंट्रोल रूम 0121-2662244

सीएमओ- 8005192683 इन्होंने कहा..

संक्रमित मिले व्यक्ति की यहां पर ससुराल है। वह महाराष्ट्र से पत्नी के साथ सीधा मेरठ आ गया था। वह कहां-कहां गया, इसकी पड़ताल की गई है। संक्रमण रोकने के लिए तीन क्षेत्रों को 48 घंटे के लिए सील किया गया है।

-अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी