Couple's Death in Meerut: कमरे में दंपति के शव...बाहर खड़े टेंपो में खून के निशान, कहीं डबल मर्डर तो नहीं?

दुल्हैड़ा गांव में बंद कमरे से दंपति का शव बरामद हुआ तो पुलिस ने एक ही पल में इसे घरेलू विवाद मानकर आत्महत्या होना करार दे दिया। कुछ ही पल में पुलिस डबल मर्डर या एक हत्या और दूसरी आत्महत्या तो नहीं इस पर भी मंथन करने लगी।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:48 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:48 PM (IST)
Couple's Death in Meerut: कमरे में दंपति के शव...बाहर खड़े टेंपो में खून के निशान, कहीं डबल मर्डर तो नहीं?
घटना स्‍थल का मुआयना करती मेरठ की पुलिस।

मेरठ, जेएनएन। दुल्हैड़ा गांव में बंद कमरे से दंपति का शव बरामद हुआ तो पुलिस ने एक ही पल में इसे घरेलू विवाद मानकर आत्महत्या होना करार दे दिया। कुछ ही पल में पुलिस डबल मर्डर या एक हत्या और दूसरी आत्महत्या तो नहीं, इस पर भी मंथन करने लगी। दरवाजा तोड़कर शव निकाले गए, मगर बाहर खड़े टेंपो में खून के निशान कैसे लगे? इसी गुत्थी ने पुलिस और फॉरेंसिक टीम के माथे पर परेशानी की सरवट डाल दी है। थाना पुलिस और सीओ दौराला जल्दबाजी में कुछ कहने को तैयार नहीं है। उन्हें भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई का खाका तैयार किया जाएगा।

इन बिंदुओं पर हो रहा शक

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का गांव दुल्हैड़ा में दो महीने से किराये पर रहे सुरेश पाल और उसकी पत्नी शालू का शव उनके कमरे से बरामद हुआ था। दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी, जिसे पुलिस ने तोड़कर शवों को बाहर निकाला। खून से सना शालू का शव निवस्त्र था, जबकि सुरेश का शव पंखे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। मकान स्वामी गोपीचंद चौहान के मकान के बाहर बुग्गी खड़ी थी, जिसमें बंधा हुआ चमड़े का पट्टा गायब था। जांच की तो इसी चमड़े के पट्टे से बने फांसी के फंदे पर सुरेश का शव लटका हुआ था। कमरे में चारों ओर खून बिखरा था।

यहां सवाल उठता है कि अगर, सुरेश अपनी पत्नी की हत्या करेगा तो वह उसे निवस्त्र क्यों करेगा। बाहर खड़े टेंपो में खून के निशान कैसे लगेंगे? आखिर दोनों की मौत की चीख पुकार आस पड़ोसियों के कानों तक कैसे नहीं पहुंच पाई? जिस धारदार हथियार अथवा लोहे की भारी वस्तु से शालू की हत्या की गई है, वह वस्तु न तो कमरे और न ही बाहर से कहीं बरामद हुई है।

सिर्फ दरवाजा अंदर से बंद था, इसी आधार पर दिल दहला देने वाली इस घटना में पति द्वारा पत्नी की हत्या और फिर खुद फांसी लगाने की थ्यौरी को पुलिस गढ़ रही है। एसओ दिग्विजय नाथ शाही का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच के दायरे में पारिवारिक झगड़ा और अवैध संबंध शामिल

पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। दंपति के बीच पारिवारिक झगड़ा, आर्थिक स्थिति को लेकर झगड़ा, एक दूसरे को पसंद न करना और अवैध संबंध, इन बिंदुओं पर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। परिवार के लोग भी कुछ बताने की स्थिति में नही हैं।  

chat bot
आपका साथी