डीएम ने रोका 21 विभागों के कर्मियों का वेतन

मेरठ लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को इ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 08:00 AM (IST)
डीएम ने रोका 21 विभागों के कर्मियों का वेतन
डीएम ने रोका 21 विभागों के कर्मियों का वेतन

मेरठ : लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर शुरू हो गई हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को इसके लिये कई बैठकें की।

बचत भवन में विभिन्न विभागाध्यक्षों की बैठक में डीएम ने दो टूक कहा कि सभी अपने विभागों के कर्मियों का डाटा दो दिन के भीतर वेबसाइट पर फीड करा दें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहें। कर्मियों के नाम फीड न कराने वाले एमडीए, नगर निगम, पावर कारपोरेशन, सीसीएस यूनिवर्सिटी समेत कुल 21 विभागों के कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश उन्होंने मुख्य कोषाधिकारी को दिये। दूसरी बैठक में डीएम ने चुनाव कार्यो के संपादन हेतु तमाम नोडल और सह नोडल अधिकारियों की तैनाती की और उन्हें उनके कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अब चुनाव के लिये कमर कस लें। चुनाव पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता तथा बिना किसी व्यवधान के संपन्न होंगे। अफसरों की उदासीनता बर्दाश्त नहीं होगी।

23-24 को विशेष अभियान दिवस

मतदाता सूची में छूटे नामों को शामिल करने के लिये चुनाव आयोग के निर्देश पर 23 व 24 फरवरी को मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी सुबह दस से चार बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, कटवाने, अशुद्धि दूर कराने, नाम स्थानांतरित कराने के कार्य होंगे।

जिला विधिक सेवा के लिये मांगे आवेदन

मेरठ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा तहसील विधिक समितियों हेतु तथा राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु पैनल अधिवक्ता, रिटेनर्स अधिवक्ता का चयन किया जाना है। इसके लिये आवेदन मांगे गये हैं। आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से 2 मार्च तक जमा कराये जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी