अचानक मेरठ मेडिकल कालेज पहुंच डीएम ने जाना भर्ती मरीजों का हाल, नोडल अधिकारी ने भी फोन पर की मरीजों से बातचीत

मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी करने के लिए डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को औचक रूप से मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया गया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 24 Jul 2020 04:27 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2020 04:27 PM (IST)
अचानक मेरठ मेडिकल कालेज पहुंच डीएम ने जाना भर्ती मरीजों का हाल, नोडल अधिकारी ने भी फोन पर की मरीजों से बातचीत
अचानक मेरठ मेडिकल कालेज पहुंच डीएम ने जाना भर्ती मरीजों का हाल, नोडल अधिकारी ने भी फोन पर की मरीजों से बातचीत

मेरठ, जेएनएन। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी करने के लिए डीएम अनिल ढींगरा ने शुक्रवार को औचक रूप से मेडिकल कॉलेज का भ्रमण किया गया। साथ ही भर्ती मरीजों का हालचाल जाना।

एडीएम सिटी व नोडल अफसर के साथ पहुंचे

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज तथा राजकीय मेडिकल कॉलेज से आए नोडल चिकित्सक भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाचार्य तथा कोविड वार्ड के प्रभारी डॉ राठी के साथ कोविड वार्ड के आईसीयू में भर्ती मरीजों से उनके मोबाइल पर स्वयं बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई।

साफ-सफाई से लेकर नाश्ते तक के लिए जानकारी

भर्ती महिला एवं पुरुष मरीजों से उनके स्वास्थ्य उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधा साफ सफाई एवं नाश्ता एवं खाने की समय से उपलब्धता के बारे में जानकारी की गई।जिनके द्वारा मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया तथा बताया गया कि चिकित्सकों की उपलब्धता, इलाज, साफ सफाई एवं खाने-पीने की उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से आए नोडल अधिकारी द्वारा भी मरीजों से फोन पर बात कर उपलब्ध सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी