जिला किसान सभा ने गन्ना मूल्य निर्धारण समेत कई मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मेरठ जिला किसान सभा के पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य 560 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के नाम एसडीएम कमलेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही भुगतान ब्याज सहित दिलाने की मांग की गई है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 04:08 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 04:08 PM (IST)
जिला किसान सभा ने गन्ना मूल्य निर्धारण समेत कई मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मेरठ जिला किसान सभा के पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मेरठ, जेएनएन। जिला किसान सभा के पदाधिकारियों ने गन्ना मूल्य 560 रुपये प्रति कुंतल घोषित करने समेत कई मांगों को लेकर गुरुवार को राज्यपाल के नाम एसडीएम कमलेश गोयल को ज्ञापन सौंपा।

उक्त संगठन पदाधिकारी जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में एकत्र हुए और गन्ना मूल्य निर्धारण समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम कमलेश गोयल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गन्ना मूल्य 560 रुपये घोषित करने, गन्ना पर्चियों पर गन्ना मूल्य अंकित करने, अब तक के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान ब्याज सहित दिलाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मंडलीय सचिव कामरेड जितेंद्र पाल सिंह, राजपाल शर्मा, जिला मंत्री मनोज धामा, मंजीत सिंह आदि थे। 

chat bot
आपका साथी