राज्य प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स की टीम चयनित

कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में राज्य प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जिले की टीम का चयन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 04:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 04:00 AM (IST)
राज्य प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स की टीम चयनित
राज्य प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स की टीम चयनित

मेरठ : कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में राज्य प्रतियोगिता के लिए जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा जिले की टीम का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में जिले के लगभग 350 एथलीट ने भाग लिया। रविवार सुबह सात बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरु की गई थी। पूरे दिन चली प्रक्रिया में चयन समिति ने टीम का चयन किया। बालक और बालिका की यह टीम लखनऊ में राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 सितंबर को लखनऊ रवाना होगी।

प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, लांग जंप, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉट पुट आदि खेल खेले जाएंगे। टीम चयन प्रक्रिया में विवेक मलिक, मनोज मलिक, विशाल सक्सेना, सविता चौधरी, गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे। टीम के कप्तान किरण बालियान और मैनेजर अमित तेवतिया होंगे। संघ के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला, चेयरमैन राजा राम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता ,उपाध्यक्ष अतुल सिंह ने टीम के सभी सदस्यों को विजयी होने की शुभकामनायें दी।

बालिका टीम में चयनित खिलाड़ी

बालिका 14 वर्ष - तन्वी, रूपल, वैशाली, मोनिका, विधि, ईशा तोमर,

बालिका 16 वर्ष - प्रियाशी, आचल बंसल, अनु, ख़ुशी चड्डा, अवनि राजपूत, उच्जवल कसाना, सृष्टि चौधरी, आरज़ू, निशाता

बालिका 20 वर्ष - ललिता ,च्योति, शिवानी, तानिया त्यागी, रेनू, किरण चौधरी

बालक टीम में चयनित खिलाड़ी

बालक 14 वर्ष - आशीष राणा , जुबेर, अजय सूद, हनु चौधरी, लव बेनीवाल,

बालक 16 वर्ष - शिवम पंवार, अंकित चौहान, दुर्गेश कुमार, आशीष चौधरी, अंशुल कुमार, अक्षय चौहान , सुमित, अभिषेक चौधरी, ऋतिक , हर्षित, अनुराग पटेल, अजीब रिज़वी, मोहित कुमार, आदित्य, आर्यन मालिक, लकी धीमान

बालक 20 वर्ष - दीपक कुमार, सुमित चौहान, हर्ष अहलावत, अनिल गिरी,दीपक चौधरी, उदय कुमार, आर्य, मोहित कुमार, हिमाशु, राहुल सिंह, चिराग यादव, शिवम यादव, सनी चौधरी, नितीश यादव, उदित कुमार प्रताप रवि कुमार।

chat bot
आपका साथी