वीडियो कॉल्स से दूर हो रही दुनिया की दूरी

देशव्यापी लॉकडाउन में घरवालों के बीच रहते हुए लोग दूर रह रहे परिजनों रिश्तेदारों एवं दोस्तों से वीडियो कॉलिंग के जरिए सीधे जुड़ रहे हैं। वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन के ग्रुप वीडियो कॉल से अलग-अलग शहरों में रह रहे लोग भी एक साथ एक ही कॉल में हर किसी का हाल-चाल ले रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Apr 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 07:00 AM (IST)
वीडियो कॉल्स से दूर हो रही दुनिया की दूरी
वीडियो कॉल्स से दूर हो रही दुनिया की दूरी

मेरठ, जेएनएन। देशव्यापी लॉकडाउन में घरवालों के बीच रहते हुए लोग दूर रह रहे परिजनों, रिश्तेदारों एवं दोस्तों से वीडियो कॉलिंग के जरिए सीधे जुड़ रहे हैं। वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन के ग्रुप वीडियो कॉल से अलग-अलग शहरों में रह रहे लोग भी एक साथ एक ही कॉल में हर किसी का हाल-चाल ले रहे हैं। करीब 24 तरह के वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन हैं, जो दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाते हैं। इनमें गूगल डुओ, वाट्सएप मैसेंजर, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, आइएमओ, वाइबर, जस्टॉक, लाइन, जूम, टैंगो आदि भारत में अधिक प्रचलित हैं। गूगल डुओ

गूगल डुओ का इस्तेमाल मोबाइल के अलावा लैपटॉप, डेस्कटॉप, टैबलेट आदि पर भी कर सकते हैं। इसमें व्याप्त 'नॉक नॉक' फीचर कॉल रिसीव करने से पहले कॉल करने वाले का लाइव प्रीव्यू भी दिखाता है। मोबाइल पर इसमें एक साथ सात लोग वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं। वाट्सएप

वाट्सएप मैसेंजर किसी के लिए नया नहीं है। इसमें टेक्स्ट चैट, वॉयस चैट, ऑडियो व वीडियो कॉलिंग की सुविधा है। इसमें ब्रॉडकास्ट मैसेज के जरिए एक साथ कई लोगों को मैसेज भेज सकते हैं तो ग्रुप बनाकर ढाई सौ लोग एक साथ एक ग्रुप में चैट भी कर सकते हैं। वाट्सएप की ऑडियो व वीडियो कॉलिंग दोनों ही बहुत अच्छी सर्विस हैं। वीडियो कॉलिंग में एक साथ चार लोग शामिल हो सकते हैं। स्काइप

स्काइप ही एक ऐसा एप है, जिसने इंटरनेट पर फ्री वीडियो चैट से लोगों को रूबरू कराया। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप है। स्काइप एप मोबाइल से अच्छा पीसी पर चलता है। इसमें एक साथ 25 लोग वीडियो कॉल में जुड़ सकते हैं। स्काइप कॉल क्वालिटी से समझौता नहीं करता है, इसलिए अन्य एप की तुलना में इंटरनेट अधिक खर्च होता है। आइएमओ

आइएमओ 2जी, 3जी, 4जी या वाई-फाई सभी पर चलता है। इसमें टेक्स्ट, वायस व वीडियो के अलावा अधिक फीचर नहीं हैं लेकिन, यह वीडियो कॉलिंग के लिए भरोसेमंद एप है। इसमें भी ग्रुप वीडियो कॉल की सुविधा है। आइएमओ में इंटरनेट बहुत कम खर्च होता है। फेसबुक मैसेंजर

फेसबुक के अधिकतर यूजर फेसबुक मैसेंजर का इस्तेमाल करते हैं। इसमें भी टेक्स्ट मैसेज के साथ वीडियो कॉल भी होता है। ग्रुप वीडियो कॉल के दौरान भी इमोजी भेजना, स्टिकर भेजना, फोटो व वीडियो रिकॉर्ड कर फन आर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम

इंस्टाग्राम पर फोटो व वीडियो शेयर करने के साथ ही छह लोगों से एक साथ वीडियो चैट कर सकते हैं। डायरेक्ट मैसेज के जरिए इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट शुरू किया जा सकता है। वाइबर

वाइबर पुराना एप है। यह हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें वीडियो चैट आसान है। कैमरे पर क्लिक करने के बाद, जिससे बात करनी हो उसके नाम पर क्लिक करते ही कॉल शुरू कर सकते हैं। जस्टॉक

जस्टॉक कम प्रचलित लेकिन, सुरक्षित वीडियो चैट एप है। इसमें ग्रुप वीडियो कॉल में जितने लोग चाहे एक साथ जुड़ सकते हैं। कोई संख्या निर्धारित नहीं है। इस एप में वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर एल्बम में रखने की सुविधा मिलती है जो अन्य प्रचलित एप में नहीं है। हैंगआउट

गूगल हैंगआउट वीडियो चैट में आप अपने गूगल आइडी से कनेक्ट हो सकते हैं। सभी जीमेल दोस्तों से जुड़ सकते हैं। बेहतरीन वीडियो क्वालिटी के साथ इस एप में कई लोगों से साथ जुड़ सकते हैं। इसमें भी इंटरनेट अधिक खर्च होता है। टैंगो

'इट टेक्स टू टू टैंगो' की कहावत इस एप पर लागू होती है। यह दो लोगों में वीडियो कॉल के लिए अच्छा एप है। वायस कॉल व मैसेज भी भेज सकते हैं। फेसटाइम

यह एप आइफोन, आइपैड व आइपॉड पर काम करता है। इसे एपल स्टोर ले सकते हैं। इसमें एक साथ 32 लोग वीडियो कॉल पर जुड़ सकते हैं।

chat bot
आपका साथी