साइबर अपराध की चुनौतियों व समाधान से रूबरू हुए विवेचक

आरबीआइ के गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग (कानपुर) द्वारा शुक्रवार को होटल कंट्री-इन में मेरठ जोन के विवेचकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Jun 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 08 Jun 2019 08:00 AM (IST)
साइबर अपराध की चुनौतियों व समाधान से रूबरू हुए विवेचक
साइबर अपराध की चुनौतियों व समाधान से रूबरू हुए विवेचक

मेरठ, जेएनएन : आरबीआइ के गैर बैंकिंग पर्यवेक्षण विभाग (कानपुर) द्वारा शुक्रवार को होटल कंट्री-इन में मेरठ जोन के विवेचकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें साइबर अपराध की जांच तथा उसमें आने वाली परेशानियों व उनके निवारण के बारे में जानकारी दी गई। कार्यशाला में 100 से अधिक विवेचकों ने हिस्सा लिया।

एसएसपी नितिन तिवारी ने विवेचकों को कार्यशाला के जरिये जानकारी हासिल कर उसे कार्यप्रणाली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। आरबीआइ कानपुर के महाप्रबंधक दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य अपंजीकृत इकाइयों द्वारा की जाने वाली अवैध गतिविधियों, साइबर क्राइम के जरिए की जाने वाली धोखाधड़ी की जांच के दौरान आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए विवेचकों को प्रशिक्षित करना था। आरबीआइ मुंबई के विधि विभाग से आए सहायक विधि परामर्शदाता अमित टंकसाली ने विभिन्न नियामकों, अपंजीकृत संस्थाओं, इकाइयों व व्यक्तियों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला। साथ ही इनसे निपटने के लिए उपलब्ध नियमों व अधिनियमों के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह ने साइबर अपराध की जांच में आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बैंक द्वारा अपेक्षित सहयोग न करने की शिकायत से आरबीआइ महाप्रबंधक को अवगत कराया। सेबी के लखनऊ कार्यालय से नवीन सक्सेना ने कलेक्टिव इनवेस्टमेंट स्कीम, डब्बा ट्रेडिंग आदि के बारे में जानकारी दी। फ‌र्म्स सोसायटीज एवं चिट्स के डिप्टी रजिस्ट्रार सुभाष सिंह ने भी अपने क्षेत्र से संबंधित अधिनियमों एवं शिकायतों के निवारण के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। पीटीएस मेरठ के एसपी सुनील कुमार सिंह, एएसपी आरपी गुप्ता भी कार्यशाला में उपस्थित रहे।

चार दिन में शिकायत करें, बैंक पैसा वापस करेगा

साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह ने बताया कि क्लोन एटीएम से रकम निकलने, बाहरी प्रांतों व देशों से ऑनलाइन शॉपिंग व रकम निकालने के संबंध में चार दिन के अंदर शिकायत करने पर बैंक पूरा पैसा वापस करेगा। अगर बैंक 30 दिन में रकम नहीं लौटाता है तो बैकिंग लोकपाल कानपुर में अपील की जा सकती है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी