कानून व्यवस्था दुरुस्त व शराब बंदी करने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड का प्रदर्शन

प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने व शराब बंदी लागू करने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जनता दल यूनाइटेड ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:57 PM (IST)
कानून व्यवस्था दुरुस्त व शराब बंदी करने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड का प्रदर्शन
कानून व्यवस्था दुरुस्त व शराब बंदी करने की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड का प्रदर्शन

 मेरठ, जेएनएन। प्रदेश की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने व शराब बंदी लागू करने समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को जनता दल यूनाइटेड ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उनका कहना था कि सरकार प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कार्रवाई करे, जिससे की आम नागरिक सुरक्षित महसूस करें। उनकी यह भी मांग है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते 3 माह का बिजली बिल व फीस माफ की जाए। पूरे प्रदेश में तत्काल शराब बंदी लागू की जाए। संविदा व आउटसोर्सिंग पर कार्यरत कर्मचारियों को तत्काल स्थाई किया जाए।

यह रहे शामिल

ज्ञापन देने जिला अध्यक्ष खुश नवाज अंसारी, यूनुस चौहान, अशरफ अली, गंगाराम और रिंकू कुमार व अनिल समेत अन्य लोग शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी