मुख्यमंत्री से की किठौर का नाम कृष्णठौर करने की माग: सत्यवीर

योगी सरकार में शहरों का नाम बदलने की माग फिर से जोर पकड़ रही है। पिछले साल जहा देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की माग उठी थी वहीं किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने इसका नाम बदलकर कृष्णठौर करने के लिए सीएम को पत्र भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 03:15 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 03:15 AM (IST)
मुख्यमंत्री से की किठौर का नाम कृष्णठौर करने की माग: सत्यवीर
मुख्यमंत्री से की किठौर का नाम कृष्णठौर करने की माग: सत्यवीर

मेरठ, जेएनएन। योगी सरकार में शहरों का नाम बदलने की माग फिर से जोर पकड़ रही है। पिछले साल जहा देवबंद का नाम बदलकर देववृंद करने की माग उठी थी, वहीं किठौर विधायक सत्यवीर त्यागी ने इसका नाम बदलकर कृष्णठौर करने के लिए सीएम को पत्र भेजा है। बताया कि मेरठ में सीएम योगी एवं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के साथ बैठक के दौरान उन्होंने किठौर का नाम कृष्णठौर करने की माग उठाई गई। बताया कि हापुड़ से हस्तिनापुर की ओर जाने के दौरान भगवान कृष्ण यहा एक मंदिर में ठहरते थे। जनश्रुतियों के हवाले से कहा कि इसका पुराना नाम भगवान कृष्ण मार्ग था। इतिहासविदों ने भी माना है कि इस क्षेत्र से भगवान कृष्ण का संबंध रहा है। विधायक सत्यवीर त्यागी ने बताया कि पुराना नंगलामिल में आदि शकराचार्य नाम का मठ था, साथ ही शकर ताल भी है। प्रदेश सरकार से इन धाíमक एवं पौराणिक स्थलों को संवारने की अपील की गई है। इसे श्रीकृष्ण मार्ग घोषित करने की माग उठाई गई है। दावा किया कि स्थानीय जनता इस माग का पुरजोर समर्थन कर रही है।

किसानों से यूपी गेट पर पहुंचने का किया आह्वान

करनावल कस्बे में स्थित शिव मंदिर में रविवार को भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं व किसानों की पंचायत हुई। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आह्वान पर यूपी गेट पर चलने की बात कही। भाकियू के तहसील अध्यक्ष अशफाक प्रधान जैनपुर व जिला महासचिव राजकुमार करनावल ने कहा कि यूपी गेट पर किसान मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है। उन्होंने कहा कि भाकियू राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के हाथों को मजबूत करने के लिए क्षेत्र के खिवाई करनावल जैनपुर सरूरपुर हर्रा से किसान यूपी गेट की तरफ कूच करेंगे। बैठक की अध्यक्षता सरदार सिंह तथा संचालन विरेन्द्र सिंह ने किया। सभासद रूपेश कुमार, लोकेश, सुंदर पाल, मुजम्मिल खान, तौफीक, उमेश, रमेश, ओम प्रकाश, धीरज पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी