CCSU: एमफिल में नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन Meerut News

एमफिल में निगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। छात्र काफी समय से इसकी मांग करते आ रहे थे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 03:21 PM (IST)
CCSU: एमफिल में नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन Meerut News
CCSU: एमफिल में नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन Meerut News

मेरठ, जेएनएन। एमफिल में निगेटिव मार्किंग हटाने की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। इसके बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर विश्वविद्यालय में एम फिल प्रवेश परीक्षा से नेगेटिव मार्किंग हटाने की मांग की है। विश्वविद्यालय में एमफिल की प्रवेश प्रक्रिया को लेकर इस बार बदलाव किया जा रहा है। जिसमें 50 परसेंट प्रवेश परीक्षा में पाने वाले छात्र-छात्राएं ही एमफिल में दाखिला करा पाएंगे।

अगले माह शुरू होगी प्रकिया

अगले महीने से एमफिल की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इससे पहले छात्रों ने यूजीसी के निर्देश पर हो रहे बदलाव का विरोध शुरू कर दिया है। छात्रों का कहना है कि जब इन नौकरियों में परीक्षा ही आधार है तो नंबरों को लेकर अहर्ता क्यों की जा रही है। निगेटिव मार्किंग होने से छात्रों का परसेंटेज भी गिरेगा। क्षेत्रीय शिक्षा अधिकारी ने छात्रों को आश्वस्त किया है कि वह इस संदर्भ में विश्वविद्यालय से बात करेंगे।

काउंसिल की आइएससी बोर्ड परीक्षा आज से

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) की इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) की बोर्ड परीक्षा मंगलवार को शुरू हो रही है। मंगलवार 11 फरवरी को एकाउंट्स के पेपर के साथ ही वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से पांच बजे तक चलेगी। काउंसिल की बोर्ड परीक्षा में इस साल मेरठ कंवीनरशिप के अंतर्गत कक्षा 12वीं में 650 परीक्षार्थी और 27 फरवरी को शुरू हो रही इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (आइसीएसई) की बोर्ड परीक्षा में 1,234 बोर्ड परीक्षार्थी हैं। कक्षा 12वीं में आठ स्कूलों के छात्र-छात्रएं हैं जबकि कक्षा 11वीं में 11 स्कूलों के परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।

31 मार्च तक चलेगी परीक्षा

आइएससी-12वीं की बोर्ड परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी। वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 मार्च को समाप्त होगी। 12वीं की बोर्ड परीक्षा के मुय विषयों में 14 को इंग्लिश लैंग्वेज, 17 को इकोनोमिक्स, 20 को इंग्लिश लिटरेचर, 24 को फिजिक्स, 25 को पॉलिटिकल साइंस आदि विषयों की परीक्षा इसी तरह आगे बढ़ेगी। बोर्ड परीक्षा दो बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षार्थियों को 1:45 बजे से पहले ही परीक्षा कक्ष में पहुंचना है। परीक्षार्थियों को 15 मिनट पहले पेपर दे दिया जाएगा जिससे वे रीडिंग टाइम का सदुपयोग कर सकें।

इन स्कूलों के हैं परीक्षार्थी

कक्षा 12वीं की कंवीनरशिप इस साल सेंट मेरीज एकेडमी के पास है जबकि 10वीं की कंवीनरशिप सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास है। कक्षा 12वीं में मेरठ से सेंट मेरीज एकेडमी, सोफिया गल्र्स स्कूल, सेंट थॉमस इंग्लिश मीडियम स्कूल और ऑल सेंट्स स्कूल हैं। इनके अलावा बागपत, बड़ौत और गढ स्थित क्रिस्टूज्योति कांवेंस्ट स्कूल और सेंट टेरेसा स्कूल मोदीनगर हैं। 10वीं के परीक्षार्थी इन स्कूलों के अलावा मेरठ में कंकरखेड़ा स्थित सेंट जेम्स व सेंट फ्रांसिस स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल खतौली के परीक्षार्थी हैं। 

chat bot
आपका साथी