सिटी व कैंट स्टेशन के री-डेवलपमेंट को मांगा डाटा

देश के 600 स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है। इसके लिए पहले चरण में 90 स्टेशनों को शामिल किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 05:02 PM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 05:02 PM (IST)
सिटी व कैंट स्टेशन के री-डेवलपमेंट को मांगा डाटा
सिटी व कैंट स्टेशन के री-डेवलपमेंट को मांगा डाटा

मेरठ (दीपक भारद्वाज)। सिटी और कैंट स्टेशन का स्वरूप बदलने की तैयारिया शुरू हो गई हैं। मंत्रालय और इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइआरएसडीसी) की ओर से स्टेशन का डाटा मांगने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। वहीं स्टेशन की डिजाइनिंग के लिए जियो टेक्निकल इनवेस्टीगेशन और एरियल मेपिंग सर्वे किया जाएगा। इसके बाद ही स्टेशन का री-डेवलपमेंट शुरू किया जाएगा।

बजट में रेलवे की ओर से स्टेशनों को हवाई अड्डों की तर्ज पर संवारने की तैयारी की जा रही है। देश के 600 स्टेशनों को इसमें शामिल किया गया है। इसके लिए पहले चरण में 90 स्टेशनों को शामिल किया गया था। अब दूसरी सूची में सिटी और कैंट स्टेशन को लाने की तैयारी की जा रही है। थ्री-डी मॉडल तैयार किया जाएगा

स्टेशन की री-डेवलपमेंट प्लानिंग से पहले थ्री-डी मॉडल तैयार किया जाएगा। इसमें एरियल मैपिंग सर्वे से पहले ले-आउट तैयार किया जाएगा। इसके बाद थ्री-डी मॉडल तैयार होगा। इस मॉडल में स्टेशन की बिल्डिंग, ट्रैक, प्लेटफॉर्म, बाउंड्री रोड, फुट ओवरब्रिज, लेवल क्रांसिग आदि तैयार किए जाएंगे। जियो टेक्निकल इनवेस्टीगेशन भी होगा

दोनों स्टेशनों के री-डेवलेपमेंट से पहले मिट्टी की जांच की जाएगी। इसमें मशीनों से वहां की नमी की जांच की जाएगी। जिससे वहां होने वाले निर्माण को मजबूती दी जा सके। इसके लिए मंत्रालय से आए पत्र में पैरामीटर तय किए गए हैं। उसमें नमी की जांच, हाइड्रोमीटर एनेलेसिस आदि किया जाएगा। स्टेशन की डिजाइनिंग के लिए ऑटो कैड का सहारा लिया जाएगा। ्रइन बिन्दुओं पर तैयार करना है डाटा

1. अगले 40 साल में स्टेशन पर प्रतिवर्ष कितनी यात्री संख्या में बढ़ोत्तरी होगी

2. पीक सीजन में महीने में कितनी यात्री संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है

3. स्टेशन पर अभी प्लेटफॉर्म की संख्या

4. आपके शहर के एतिहासिक पर्यटन स्थल जो पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं

5. आप इस स्टेशन के री-डेवलेपमेंट के लिए क्या सुझाव दे सकते हैं दैनिक जागरण ने दी थी सबसे पहले खबर

दैनिक जागरण ने 13 फरवरी 2018 के अंक में स्टेशन के री-डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए खबर को प्रकाशित की थी। उस समय स्टेशन का नाम री-डेवलेपमेंट सूची में शामिल नहीं था। री-डेवलपमेंट में दिल्ली डिविजन के स्टेशन

आदर्श नगर दिल्ली, बल्लभगढ़, दिल्ली कैंट, दिल्ली सराय रोहिल्ला, शाहदरा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गुडगांव, करनाल, मेरठ कैंट, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, दिल्ली जंक्शन, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल। इनका कहना--

मंत्रालय और आइआरएसडीसी ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कार्य) को पत्र लिखकर जल्द डाटा उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। एक-दो दिनों में डाटा उपलब्ध कराकर मंत्रालय भेज दिया जाएगा।

राजेंद्र प्रसाद शर्मा, सिटी स्टेशन अधीक्षक

chat bot
आपका साथी