नोएडा से पढ़ने आ रही बेटियां, मेरठ के लाल नदारद

नोएडा से एनडीए व सीडीएस की क्लास करने के लिए छात्राएं मेरठ पहुंच रही हैं लेकिन मेरठ के पंजीकृत छात्रों ने ही क्लास से दूरी बना रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 03:45 AM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 03:45 AM (IST)
नोएडा से पढ़ने आ रही बेटियां, मेरठ के लाल नदारद
नोएडा से पढ़ने आ रही बेटियां, मेरठ के लाल नदारद

मेरठ, जेएनएन। नोएडा से एनडीए व सीडीएस की क्लास करने के लिए छात्राएं मेरठ पहुंच रही हैं लेकिन मेरठ के पंजीकृत छात्रों ने ही क्लास से दूरी बना रखी है। अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित क्लास में तीसरे दिन गुरुवार को छात्र संख्या में और कमी दर्ज की गई। गुरुवार को मेरठ कालेज में 155, एसडी सदर में 23, जीआइसी में नीट में 31 व जेईई में नौ अभ्यर्थी ही पहुंचे। कुल 218 छात्र-छात्राओं में 52 अन्य जिलों से क्लास करने पहुंचे।

बुधवार को नोएडा की दो छात्राएं क्लास करने के बाद रात करीब साढ़े नौ बजे घर पहुंची। एसडी सदर के प्रिसिपल व कोर्स कोआर्डिनेटर उनके संपर्क में बने रहे। मेरठ के छात्र क्लास करने क्यों नहीं आ रहे हैं, इसका फीडबैक छात्रों से लिया जाएगा।

आनलाइन क्लास ठीक करने की उठ रही मांग

वर्तमान व्यवस्था में मेरठ के तीनों अभ्युदय केंद्रों से एक-एक क्लास की लाइव स्ट्रीमिग करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन स्ट्रीमिग क्वालिटी खराब होने के कारण छात्रों को सुनने और बोर्ड पर कुछ भी लिखा हुआ देखने में परेशानी हो रही है। कमेंट बाक्स में छात्र आनलाइन क्लास को ठीक करने की मांग कर रहे हैं।

ली जा रही अटेंडेंस, मिलेगा रोलनंबर

कोर्स कोआर्डिनेटर डा. मेघराज सिंह के अनुसार गुरुवार से उपस्थित छात्रों का अटेंडेंस लेने की व्यवस्था शुरू हो गई है। छात्रों को रोल नंबर भी जारी करने की तैयारी है। जिला प्रशासन की ओर से अधिकारियों की ओर से भी सप्ताह में एक दिन क्लास लेने का शेड्यूल बनाया जा रहा है। गुरुवार को भी सीडीओ शशांक चौधरी ने मेरठ कालेज का निरीक्षण किया। यह हैं अभ्युदय के आनलाइन प्लेटफार्म

ईमेल : द्वड्ड4द्वद्गद्गह्मह्वह्ल2021@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व, द्वड्ड4द्वद्गद्गह्मह्वह्लस्त्रद्ब1द्बह्यद्बश्रठ्ठ@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व

यूट्यूब चैनल : रूह्वद्मद्धह्लड्डद्वड्डठ्ठह्लह्मद्ब न्ढ्डद्ध4ह्वस्त्रड्ड4 ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड रूद्गद्गह्मह्वह्ल ष्ठद्ब1द्बह्यद्बश्रठ्ठ फेसबुक आइडी : रूह्वद्मद्धह्लड्डद्वड्डठ्ठह्लह्मद्ब न्ढ्डद्ध4ह्वस्त्रड्ड4 ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड रूद्गद्गह्मह्वह्ल

फेसबुक पेज : रूह्वद्मद्धह्लड्डद्वड्डठ्ठह्लह्मद्ब न्ढ्डद्ध4ह्वस्त्रड्ड4 ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड रूद्गद्गह्मह्वह्ल ष्ठद्ब1द्बह्यद्बश्रठ्ठ इंस्टाग्राम पेज : रूह्वद्मद्धह्लड्डद्वड्डठ्ठह्लह्मद्ब न्ढ्डद्ध4ह्वस्त्रड्ड4 ङ्घश्रद्भड्डठ्ठड्ड रूद्गद्गह्मह्वह्ल ष्ठद्ब1द्बह्यद्बश्रठ्ठ

वेबसाइट : www.द्वड्ड4द्वद्गद्गह्मह्वह्लस्त्रद्ब1द्बह्यद्बश्रठ्ठ.ष्श्रद्व

chat bot
आपका साथी