Cross Country Competition: मेरठ एथलेटिक्स संघ दो दिसंबर को कराएगा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, ऐसे कराएं अपना रजिस्‍ट्रेशन

Cross Country Competition क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिला एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट पर करना है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर शाम पांच बजे तक है। इस प्रतियोगिता के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की गई है।

By Prem Dutt BhattEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 02:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 02:30 PM (IST)
Cross Country Competition: मेरठ एथलेटिक्स संघ दो दिसंबर को कराएगा क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, ऐसे कराएं अपना रजिस्‍ट्रेशन
प्रतियोगिता में 16 वर्ष, 18 वर्ष और 20 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला एथलिट हिस्सा लेंगे।

मेरठ, जागरण संवाददाता। Cross Country Competition मेरठ जिला एथलेटिक संघ की ओर से दो दिसंबर को बालक- बालिका क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में 16वर्ष, 18 वर्ष और 20 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला एथलिट हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन भगत सिंह अकादमी अंसल टाउन सेक्टर-5 पूठा, वेद व्यास पुरी (आरएएफ के पास) की जा रही है।

ऑनलाइन कराएं रजिस्ट्रेशन

क्रॉस कंट्री प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जिला एथलेटिक्स संघ की वेबसाइट WWW.DAASPORT.COM पर करना है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर शाम 5 बजे तक है।प्रतियोगिता के सभी नियम जिला एथलेटिक संघ की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इन प्रतियोगिताओं में जो एथलीट राज्य एथलेटिक संघ के द्वारा निर्धारित मानकों को पूरा करेंगे उनका चयन राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। 55वीं उत्तर प्रदेश राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन 12 दिसंबर को सिद्दार्थ नगर में किया जाएगा।

इस प्रकार है प्रतियोगिताओं का विवरण

बालक-बालिका 16 वर्ष : दो किमी (दोनों के लिए)

बालक-बालिका 18 वर्ष : 6 किमी और 4 किमी

बालक-बालिका 20 वर्ष : 8 किमी और 6 किमी

पुरुष एवं महिला : 10 किमी (दोनों के लिए)

यह होनी चाहिए जन्मतिथि

- बालक/बालिका 16 वर्ष : 16.01.2006 से 15.01.2008 के मध्य जन्मतिथि हो।

- बालक/बालिका 18 वर्ष : 16.01.2004 से 15.01.2006 के मध्य जन्मतिथि हो।

- बालक/बालिका 20 वर्ष : 16.01.2002 से 15.01.2004 के मध्य जन्मतिथि हो।

मूल प्रमाणपत्र रखें साथ

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव अनु कुमार के अनुसार सभी प्रतिभागियों को अपना ओरिजिनल जन्मप्रमाण पत्र (जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले कार्यालय से, नगर निगम, नगर पंचायत से बना) और आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सभी इवेंट के समय की सूची वेबसाइट के माध्यम से अवगत कराई जाएगी। खिलाड़ी अपने इवेंट से 2 घंटे पहले ही भगत सिंह अकादमी, अंसल सेक्टर-5 पूठा, वेद व्यास पुरी में उपस्थित होंगे। प्रतियोगिता सचिव सचिन भाटी से इस नंबर पर संपर्क 8588026028 कर सकते हैं। सभी खिलाडियों द्वारा कोविड-19 से संबंधित सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है।

chat bot
आपका साथी