सिपाही की बहादुरी के आगे बदमाश पस्त, एक को गोली मारी

चोरी की बाइक बेचने जा रहे बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 08:00 AM (IST)
सिपाही की बहादुरी के आगे बदमाश पस्त, एक को गोली मारी
सिपाही की बहादुरी के आगे बदमाश पस्त, एक को गोली मारी

मेरठ : खरखौदा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, हालांकि उसका साथी फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही बदमाशों से भिड़ गया। बदमाश उसे घसीटते हुए दूर तक ले गए, जिससे वह भी जख्मी हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, एक करतूस और चोरी की दो बाइक बरामद की हैं।

एएसपी अमित कुमार आंनद के मुताबिक शनिवार सुबह खरखौदा पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश चोरी की बाइक बेचने मेरठ जा रहे हैं। जैसे ही बदमाश बिजली बंबा चौकी के पास पहुंचे तो उन्हें रूकने का इशारा किया। इस पर दो बाइकों पर सवार बदमाश बिजली बंबा बाईपास की तरफ भागने लगे। पीछा होने पर वे जुर्रानपुर फाटक के पास से नरहाड़ा की तरफ चकरोड़ पर मुड़ गए और पुलिस पर फायर झोंक दिया। जबाब में पुलिस की गोली एक बदमाश दाहिने पैर में जा लगी। दूसरे बदमाश से सिपाही सतीश की गुत्थम-गुत्था हो गई। इस दौरान वह बाइक छोड़कर फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश की पहचान मनवीर पुत्र हरपाल सिंह निवासी झेंगुरा थाना चंदपा जनपद हाथरस व फरार बदमाश की पहचान मोहित पंडित निवासी मैनपुरी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों से चोरी की दो बाइक बरामद हुई हैं, जिनमें से एक पर प्रेस लिखा है।

सतीश जैसे पुलिसकर्मियों पर हमें गर्व : एसएसपी

एसएसपी राजेश कुमार पांडेय घायल सिपाही सतीश को देखने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उसकी पीठ थपथपाते हुए 20 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की। कहा कि उस जैसे पुलिसकर्मियों पर पूरे महकमे को गर्व है। बता दें कि बीती 18 मई को सिपाही सतीश ने ही अपनी कार से दिल्ली से चोरी करने वाले बदमाशों का पीछा किया था। बदमाश उसकी कार में टक्कर मारकर चोरी की फॉ‌र्च्यूनर कार छोड़कर भाग गए थे।

chat bot
आपका साथी