Coronavirus Vaccination in Meerut: शहर में पहुंची 24,500 डोज, अब 700 लोगों को लगेगी वैक्सीन

16 जनवरी से शुरू हो रहे कोरोना वैक्‍सीनेशन के लिए मेरठ भी पूरी तरह से तैयार है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि गुरुवार को सात केंद्रों पर 11-11 वायल पहुंचा दी। एक वायल में दस डोज होगा। हर केंद्र पर छह-छह मेडिकल स्टाफ होगा।

By PREM DUTT BHATTEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:20 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:20 AM (IST)
Coronavirus Vaccination in Meerut: शहर में पहुंची 24,500 डोज, अब 700 लोगों को लगेगी वैक्सीन
मेरठ में भी 16 जनवरी शनिवार से वैक्‍सीनेशन का काम शुरू हो जाएगा।

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Vaccination मेरठ जिले में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण का कार्यक्रम में कुछ बदल किया गया है। अब 12 केंद्रों के बजाय सात केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा। यानी, दिनभर में 12 सौ की जगह अब महज सात सौ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्यारेलाल शर्मा अस्पताल स्थित जिला वैक्सीनेशन स्टोर में गुरुवार शाम चार बजे कोरोना वैक्सीन की 24,500 डोज पहुंचा दी गई। सभी सात केंद्रों पर वैक्सीन शुक्रवार पहुंचा दी जाएगी।

एक घंटे का वक्‍त

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि अब महज मेडिकल कालेज, पीएल शर्मा जिला अस्पताल, डफरिन महिला अस्पताल, सुभारती, सरधना व मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व संतोष नॄसग कालेज स्थित केंद्रों पर टीकाकरण होगा। पहले की सूची से शामिल खरखौदा, रोहटा, कैंट व पुलिस स्टेशन केंद्रों को हटाया गया हैं। गुरुवार को सात केंद्रों पर 11-11 वायल पहुंचा दी जाएगी। एक वायल में दस डोज होगा। हर डोज .5 मिलीग्राम का है। हर केंद्र पर छह-छह मेडिकल स्टाफ होगा। तीन कमरे होंगे, जहां पंजीकरण से लेकर निरीक्षण में रखने तक करीब एक घंटे का वक्त लगेगा।

कंटेनर को किया रिसीव

गुरुवार को मेडिकल कालेज स्थित राज्य वैक्सीनेशन सेंटर से वैक्सीन जिला वैक्सीन केंद्र पहुंचाई गई है, जहां सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, डा. पूजा शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार सिंह एवं सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने कंटेनर को रिसीव किया। यहां पर पांच आइएलआर हैं, जिसमें प्रत्येक में 24 हजार से ज्यादा डोज भंडारण की क्षमता बताई गई है। जिले में 3060 लीटर वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 3600 करना है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन का कहना है कि यह वाकई बड़ा पल है। जिले में मार्च तक बड़ी संख्या में लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी