Coronavirus Update: दस फीसद कम हुई कोरोना मरीजों की मौत दर, मेरठ में संक्रमण ने पीक को किया पार Meerut News

जून में मेडिकल कालेज में कोविड के सौ मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दावा किया है कि कोरोना मरीजों की मौत की दर 23 से घटकर 19 फीसद हो गई।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 10:30 AM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 10:30 AM (IST)
Coronavirus Update: दस फीसद कम हुई कोरोना मरीजों की मौत दर, मेरठ में संक्रमण ने पीक को किया पार Meerut News
Coronavirus Update: दस फीसद कम हुई कोरोना मरीजों की मौत दर, मेरठ में संक्रमण ने पीक को किया पार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। Coronavirus Update जून में मेडिकल कालेज में कोविड के सौ मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया था। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने दावा किया है कि कोरोना मरीजों की मौत की दर 23 से घटकर 19 फीसद हो गई। अगस्त माह में मौत की दर 14 फीसद तक खिसक गई। विशेषज्ञों का दावा है कि मेरठ में कोरोना पीक पार कर चुका है। अब यह वायरस पूर्वांचाल में कहर ढा रहा है।

मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के प्रोफसर डा. टीवीएस आर्य ने बताया कि कोविड वार्ड में 982 मरीज भर्ती किए गए। इसमें लगभग 19.75 फीसद यानी 194 लोगों की मौत हुई। मरीजों की मौतों का यह आंकड़ा कई मेडिकल कालेजों से अब भी ज्यादा है। अब यहां स्थिति संभलने लगी है। उनका कहना है कि गाजियाबाद और नोएडा के मरीजों को अंतिम वक्त में मेरठ भेजा गया। इससे मौत की दर ज्यादा हो गई।

जून में एक सप्ताह में 33 मरीजों की जान गई। जुलाई में संख्या दस के आसपास रह गई। कोविड वार्ड प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि अगस्त में अब तक 134 मरीज भर्ती किए गए। इनमें 20 की मौत हुई। मौत की दर 14 फीसद रह गई। मेडिकल कालेज का रिकवरी रेट 64. 66 पहुंच गया। जून-जुलाई में आंकड़ा 55 से 60 फीसद के बीच में था।

chat bot
आपका साथी