Twins Born In Covid Ward: कोरोना मरीज ने दिया प्रदेश में पहले जुड़वा बच्चों को जन्‍म, पिता की रिपोर्ट निगेटिव

मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में बुधवार को हंसी-खुशी का भी माहौल नजर आया। एक कोरोना पीडि़ता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इसे प्रदेश का पहला मामला बताया है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 01:00 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 01:12 AM (IST)
Twins Born In Covid Ward: कोरोना मरीज ने दिया प्रदेश में पहले जुड़वा बच्चों को जन्‍म, पिता की रिपोर्ट निगेटिव
Twins Born In Covid Ward: कोरोना मरीज ने दिया प्रदेश में पहले जुड़वा बच्चों को जन्‍म, पिता की रिपोर्ट निगेटिव

मेरठ, जेएनएन। Twins Born In Covid Ward मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड में बुधवार को हंसी-खुशी का भी माहौल नजर आया। एक कोरोना पीडि़ता ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। सिजेरियन में लगी टीम ने इसे बड़ी सफलता बताते हुए प्रदेश का पहला मामला बताया है। मेडिकल प्रशासन ने नवजातों को बाल रोग विभाग के वार्ड में भर्ती कर दिया है। फिलहाल नवजातों की देखभाल बुआ कर रही है। उधर, बच्चों के पिता की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। नवजातों की कोरोना जांच गुरुवार को की जाएगी।

कोविड प्रभारी डा. सुधीर राठी ने बताया कि बुलंदशहर की 24 साल की गर्भवती आठ जून को डा. रचना चौधरी की देखरेख में भर्ती कराई गई थी। डा. रचना ने बताया कि डा. अनुपमा रानी, डा. पारुल, डा. रेनू, डा. ज्ञानेंद्र एवं डा. वैभव तिवारी के साथ ही सिस्टर ग्लोरिया और ओटी टेक्नीशियन रोहन की टीम ने सिजेरियन प्रसव कराया। डाक्टरों ने बताया कि यह महिला का दूसरा प्रसव था। इसमें सिजेरियन की जरूरत पड़ी।

कोरोना संक्रमित महिलाओं से वार्ड में अब तक 11 बच्चों का जन्म हुआ। इनमें आठ सिजेरियन हुए हैं। नवजातों का वजन 2.2 और 2.3 किलोग्राम है। मां और बच्चे दोनों स्वस्थ बताए गए हैं। बाल रोग विशेषज्ञ डा. अर्चना अग्रवाल आर डा. रजा की देखरेख में नवजातों को नर्सरी में रखा गया है। प्राचार्य डा. एसके गर्ग ने चिकित्सा स्टाफ को शुभकामनाएं दी हैं। 

chat bot
आपका साथी