Corona Effect: शहर प्रधान डाकघर में डाकिया समेत तीन पॉजीटिव, दो दिनों के लिए डाकघर बंद Meerut News

कोरोना का कहर अब शहर के डाकघर पर पड़ गया है। यहां बुधवार को आधार कार्ड आवेदकों को आवेदन से पहले शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर में कोरोना की जांच से गुजरना पड़ा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Wed, 19 Aug 2020 05:43 PM (IST) Updated:Wed, 19 Aug 2020 05:43 PM (IST)
Corona Effect: शहर प्रधान डाकघर में डाकिया समेत तीन पॉजीटिव, दो दिनों के लिए डाकघर बंद Meerut News
Corona Effect: शहर प्रधान डाकघर में डाकिया समेत तीन पॉजीटिव, दो दिनों के लिए डाकघर बंद Meerut News

मेरठ, जेएनएन। कोरोना का कहर अब शहर के डाकघर पर पड़ गया है। यहां बुधवार को आधार कार्ड आवेदकों को आवेदन से पहले शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर में कोरोना की जांच से गुजरना पड़ा। इस दौरान एक आवेदक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही डाक विभाग के दो डाकिये भी संक्रमित पाए गए। शाम को निर्णय लिया गया कि संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से गुरुवार व शुक्रवार को डाकघर पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। अब प्रधान डाकघर शनिवार को खुलेगा। इससे पहले बुधवार को सभी आधार कार्ड आवेदकों की कोरोना जांच की गई। तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे डाकघर को सैनिटाइज कराया गया है।

प्रत्येक तीन दिन बाद लगेगा जांच शिविर

शहर घंटाघर स्थित प्रधान डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर रतन सिंह ने बताया कि प्रत्येक तीन दिन के बाद उनके यहां कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डा. विनोद सिरोही से बात हुई है। डाक विभाग का कहना है कि आधार कार्ड आवेदन के लिए डाकघर में आने वाले प्रत्येक आवेदक की कोरोना जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि आधार कार्ड सेवा केंद्र को संक्रमण की चपेट में आने से सुरक्षित बचाया जा सके।

शहर में कोरोना का कहर 

मेरठ में कोरोना अपने पिक पर है। बैंक से लेकर सरकारी दफ्तरों में कोरोना पहुंच चुका है। कोरोना से शहर में हालत गंभीर हो गई है। सोमवार को कचहरी में कोरोना के मिलने से तीन दिनों के लिए बंद किया गया था। 

chat bot
आपका साथी