National Highway: इस माह से शुरू होगा मेरठ-नजीबाबाद हाईवे का निर्माण

मेरठ-पौड़ी हाईवे 119 यानी मेरठ-नजीबाबाद हाईवे के निर्माण के लिए आगरा की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड का हुआ है। इस कंपनी के पास 28 जनवरी तक का वक्त है। बस अब जल्‍द ही मेरठ-नजीबाबाद हाईवे का निर्माण शुरू हो जाएगा।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 08:00 AM (IST)
National Highway: इस माह से शुरू होगा मेरठ-नजीबाबाद हाईवे का निर्माण
National Highway मेरठ से नजीबाबाद तक चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण जल्‍द शुरू हो जाएगा।

मेरठ, जेएनएन। National Highway मेरठ से नजीबाबाद तक चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण फरवरी से शुरू होगा। वैसे तो इसकी शुरुआत नवंबर से होनी थी पर अब कार्य तीन माह बाद शुरू होगा।

मेरठ-पौड़ी हाईवे 119 यानी मेरठ-नजीबाबाद हाईवे के निर्माण के लिए आगरा की कंपनी पीएनसी इंफ्राटेक लिमिटेड. का हुआ है। इस कंपनी के पास 28 जनवरी तक का वक्त है। चाहे तो इससे पहले कार्य शुरू करे या फिर उसके फौरन बाद। नवंबर महीना चल रहा है लेकिन कोई सुगबुगाहट नहीं है। दिसंबर की भी कोई योजना नहीं है। एनएचएआइ के अनुसार कार्य फरवरी में शुरू होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में यह हाईवे दो लेन का है, पर अब इसे चार लेन का बनाया जाएगा। इसका कार्य दो चरणों में होना है। पहला मेरठ से बहसूमा-बिजनौर तक। दूसरा बिजनौर से नजीबाबाद तक।

इस हाईवे के बन जाने से पौड़ी व उत्तराखंड के अन्य शहरों में जाने में समय कम लगेगा और गड्ढे से मुक्ति मिलेगी। मेरठ से बिजनौर व नजीबाबाद का भी सफर आसान हो जाएगा। मेरठ से बिजनौर तक रोजाना अपने साधन से आने-जाने वाले नौकरी-पेशा वाले लोगों के लिए बेहद सहूलियत हो जाएगी। परियोजना निदेशक डीके चतुर्वेदी ने बताया कि निर्माण फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी