मेरठ में जलभराव को लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, नगर आयुक्त कार्यालय घेरने की दी चेतावनी

कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर के नेतृत्व में मोमिन नगर फतेहउल्लापुर रोड वार्ड 55 स्थित कालोनी के लोगो ने जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 08:12 PM (IST)
मेरठ में जलभराव को लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, नगर आयुक्त कार्यालय घेरने की दी चेतावनी
मेरठ में जलभराव को लेकर कांग्रेस सेवा दल का प्रदर्शन, नगर आयुक्त कार्यालय घेरने की दी चेतावनी

मेरठ, जेएनएन। कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष रोहित गुर्जर के नेतृत्व में मोमिन नगर फतेहउल्लापुर रोड वार्ड 55 स्थित कालोनी के लोगो ने जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो नगर आयुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।

रोहित गुर्जर ने कहा कि मोमिन नगर, फतेहउल्लापुर के लोगो ने कई बार बारिश से हो रहे जलभराव व इससे हो रही परेशानियों के बारे में पत्र लिख कर नगर निगम अधिकारियों को अवगत कराया है। लेकिन नगर निगम नींद में सोया हुआ है । जलभराव के कारण सड़क पर कोई न कोई बाईक फिसलने व गाड़ी फंसने जैसे हादसे होते रहते है लेकिन आज तक कोई समाधान नही किया गया। नालियों में सिल्ट जमी है। सीवर चोक हुए पड़े है सड़क पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। थोड़ी सी बारिश से ही तालाब जैसी स्थिति बन जाती है। लेकिन निगम प्रशासन लापरवाही बरत रहा है । प्रदर्शन के दौरान नौशाद, एस के शाहरुख, ऋषभ चौहान, आशु ठाकुर, मो ईरशाद, राशिद, सलीम खान, दीनू मोहम्मद, सादाब, नफीस, हाजी मुन्ना, महबूब आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी