चार दिन में 20 फीसद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करीब 20 फीसद पूरा हो चुका है। पहले दो दिन मूल्यांकन काफी धीमा रहने के बाद तीसरे व चौथे दिन इसमें तेजी आई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 07:00 AM (IST)
चार दिन में 20 फीसद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा
चार दिन में 20 फीसद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा

मेरठ । माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करीब 20 फीसद पूरा हो चुका है। पहले दो दिन मूल्यांकन काफी धीमा रहने के बाद तीसरे व चौथे दिन इसमें तेजी आई। चारों मूल्यांकन केंद्रों पर नियुक्त परीक्षकों की संख्या भी तकरीबन पूरी हो चुकी है। चारों केंद्रों पर आवंटित 10वीं व 12वीं की कुल 5,44,588 पुस्तिकाओं में से बुधवार शाम तक 1,06,140 यानी करीब 20 फीसद कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। बुधवार को 10वीं में पंजाबी और 12वीं में ड्राइंग टेक्निकल की पूरी कॉपियां मूल्यांकित हो चुकी हैं।

उत्तरपुस्तिका में कम दिख रहे नोट

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जहां एक ओर नकल विहीन कॉपियां दिख रही हैं, वहीं परीक्षार्थियों ने गुरुजनों को पास करने की 'गुरुदक्षिणा' यानी रुपये भी कम रखे हैं। इसका कारण सीसीटीवी कैमरे को ही माना जा रहा है। संभव है कि परीक्षार्थियों ने कैमरे में पकड़े जाने के डर से रुपये डालने की हिम्मत नहीं की।

पूरे साल स्कूलों में नहीं हुई पढ़ाई

10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं बता रही हैं कि पूरे साल स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेबस पर पढ़ाई ही नहीं हुई है। विशेष तौर पर कक्षा 12वीं में जहां विषयों के दो-दो पेपर को एक कर दिया गया, उसके लिए भी बच्चों को न ही जागरूक किया गया और न ही सिलेबस को उसके अनुरूप तैयार कराया गया। इसीलिए परीक्षार्थियों की कॉपियां खाली मिल रही हैं।

यह है मूल्यांकन की स्थिति

केंद्र आवंटन मूल्यांकन

जीआइसी मेरठ 93,548 23,476

राम सहाय 96,423 11,500

एसडी सदर 1,76,212 44,576

केके इंटर कॉलेज 1,78,405 26,588

chat bot
आपका साथी