सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों की होगी जांच

मुरादनगर श्मशान जैसा हादसा फिर कहीं न होने देने का आदेश सरकार ने दिया है। इसके तहत 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यो की जांच चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 08:55 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 08:55 AM (IST)
सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों की होगी जांच
सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवनों की होगी जांच

मेरठ, जेएनएन। मुरादनगर श्मशान जैसा हादसा फिर कहीं न होने देने का आदेश सरकार ने दिया है। इसके तहत 50 लाख से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यो की जांच चल रही है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 479 गांवों में नवनिर्मित अथवा निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालयों तथा पंचायत भवनों की भी गुणवत्ता की जांच कराने का आदेश दिया है। इसके लिए दूसरे विभागों के तकनीकी अफसरों की टीमें भी तैयार कर ली गई हैं।

479 गांवों में शौचालय, 300 में पंचायत भवन

प्रदेश सरकार ने प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इसी के तहत जनपद के सभी 479 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें बड़ी संख्या में गांवों में निर्माण पूरा किया जा चुका है। पंचायत भवन भी लगभग 300 गांवों में बनाये जा रहे हैं।

टीमें तैयार, एक एक की होगी जांच

मुरादनगर की घटना के बाद जिलाधिकारी ने इन निर्माण कार्यो की भी गुणवत्ता और मानकों की जांच कराने का आदेश दिया है। जांच भी पंचायत राज विभाग और कार्यदायी एजेंसियों को छोड़कर दूसरे विभागों के तकनीकी अफसरों से कराई जानी है। जांच के लिए टीमों का गठन किया जा चुका है। जल्द ही इन्हें जांच के लिए रवाना किया जाएगा।

इन्होंने कहा..

50 लाख से अधिक राशि के निर्माण कार्यो की जांच लगभग पूरी की जा चुकी है। अब प्रत्येक सामुदायिक शौचालय और पंचायत भवन की जांच कराने की तैयारी है। टीमें तैयार कर ली गई हैं।

ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी

डीएम ने देखा पुलिस लाइन के ट्राजिट हास्टल का निर्माण

जिलाधिकारी के. बालाजी ने बुधवार को पुलिस लाइन में निर्माणाधीन ट्राजिट हास्टल के भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अफसरों को निर्माण में गुणवत्ता और निर्धारित समयावधि में निर्माण पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। ट्रांजिट हास्टल का निर्माण उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम द्वारा किया जा रहा है। सहायक अभियंता प्रत्युष सिंह ने बताया कि ट्राजिट हास्टल लगभग 47 करोड़ से बनाया जा रहा है। इसमें चार ब्लाकों में कुल 192 फ्लैट का निर्माण कराया जा रहा है। एक ब्लाक में 48 फ्लैट बनेंगे। यह भवन सात हजार वर्ग मीटर जमीन में बन रहा है। दिसंबर 2020 से प्रारंभ हुआ यह कार्य दिसंबर 2022 तक पूरा किया जाना है।

दिल्ली में हुए उपद्रव के खिलाफ पुतला फूंक जताया विरोध

हिदू राष्ट्र सेवा संघ ने गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली में हुए उपद्रव को लेकर बुधवार को बेगमपुल पर खालिस्तानी समर्थकों व इस उपद्रव को हवा देने वाले लोगों का पुतला फूंककर विरोध किया। संघ के प्रदेश प्रमुख किशोर पहाड़ी ने कहा संगठन राष्ट्र विरोधी ताकतों का विरोध करता है। गणतंत्र दिवस के दिन जहां सारा दिन गौरव महसूस कर रहा था वहीं उपद्रवियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया। संगठन के कार्यालय प्रमुख सतेंद्र सिंह ने किसान नेता बनकर किसानों के जज्बातों का फायदा उठाने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र से अध्यक्ष वीके चिंद्रालिया ने भी विचार रखे। इस दौरान संदीप, शंकर दयाल, राजेश भगत, नितिन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी