सफाई अभियान शुरू, गंदगी से मुक्त होगा नौचंदी मैदान

केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन डा. भूरेलाल की फटकार के बाद नगर निगम प्रशासन ने नौचंदी मैदान की सफाई शुरू करा दी है। तीन दिन अभियान चलाकर मैदान को गंदगी से मुक्त किया जाएगा। बड़ी संख्या में सफाईकर्मी भी लगाए गए।

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:10 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:10 AM (IST)
सफाई अभियान शुरू, गंदगी से मुक्त होगा नौचंदी मैदान
गंदगी से मुक्त होगा मेरठ नौचंदी मैदान।

मेरठ, जेएनएन। केंद्रीय पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के चेयरमैन डा. भूरेलाल की फटकार के बाद नगर निगम प्रशासन ने नौचंदी मैदान की सफाई शुरू करा दी है। तीन दिन अभियान चलाकर मैदान को गंदगी से मुक्त किया जाएगा। मंगलवार को जोनल सेनेटरी अधिकारी अरुण खरखोदिया और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कुलदीप मय जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली के नौचंदी मैदान पहुंचे। बड़ी संख्या में सफाईकर्मी भी लगाए गए थे। दोपहर दो बजे बाद शुरू हुए अभियान में चार ट्रॉली कचरा मैदान से उठाकर लोहिया नगर डपि‍ंग ग्राउंड भेजा गया। जोनल सेनेटरी अधिकारी ने बताया कि तीन दिन का अभियान है। इस दौरान मैदान को कचरे की गंदगी से मुक्त किया जाएगा। मैदान में मौजूद महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराई जाएगी। दो अक्टूबर गांधी जयंती से पहले यह सफाई सुनिश्चित की जाएगी। उधर, पीएसी नाला समेत शहर के बड़े नालों की सफाई भी की जा रही है। सुभाषनगर पुलिया के पास नहीं होगा नाला चोक लंबे समय से चली आ रही सुभाष नगर पुलिया के पास नाला चोक की समस्या से अब राहत मिल जाएगी। नगर निगम ने पुलिया के नीचे से गुजर रही पेयजल पाइपलाइन को हटाकर ऊपर से पानी कनेक्शन का काम शुरू कर दिया है। अब पुलिया के नीचे कचरा और सिल्ट जमा होने की समस्या समाप्त हो जाएगी। हाईवे किनारे अवैध निर्माण की शिकायत एनएच 334 मेरठ-बुलंदशहर पर बिजौली गांव के पास अवैध निर्माण का आरोप लगाकर एमडीए में शिकायत की गई है। हापुड़ रोड पर मेरठ से लेकर खरखौदा तक एमडीए का क्षेत्र घोषित किया गया है। एनएच 334 पर हाईवे किनारे निर्माण कार्य करने के लिए एमडीए से मानचित्र पास कराना अनिवार्य है। मेरठ निवासी शिकायतकर्ता ने बिजौली के पास ढाबा के अवैध निर्माण का आरोप लगाकर शिकायत की है। एमडीए के अवर अभियंता संजीव तिवारी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

chat bot
आपका साथी