'नई शिक्षा नीति से महिलाओं को मिलेगा बढ़ावा' Meerut News

शोभित विश्वविद्यालय में सोमवार को शिक्षा के उज्जवल भविष्य और अवसरों पर चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थीं। विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 08:00 AM (IST)
'नई शिक्षा नीति से महिलाओं को मिलेगा बढ़ावा' Meerut News
शिक्षा के उज्जवल भविष्य और अवसरों पर चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन।

मेरठ, जेएनएन। शोभित विश्वविद्यालय में सोमवार को शिक्षा के उज्जवल भविष्य और अवसरों पर चर्चा के लिए वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल थीं। विवि के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। राज्यपाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसकी आíथक संपन्नता और सुरक्षा का आधार राष्ट्र की शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता और गतिशीलता पर निर्भर करता है। नई शिक्षा नीति आने से महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। कुलाधिपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश अनंत काल से शिक्षा और ज्ञान का केंद्र रहा है। प्रदेश राष्ट्र की शिक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को शिक्षित करने के लिए विशेष प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। विवि के शिक्षकों और विद्याíथयों ने भी वेबिनार में प्रतिभाग किया। नई शिक्षा नीति के तहत आनलाइन प्रतियोगिता नगर के गांधी स्मारक देव नागरी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के व्यापक प्रसार के लिए आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यालय प्रधानाचार्य सुबोध कुमार त्यागी ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशानुसार विद्यालय में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में गांधी स्मारक देवनागरी इंटर कालेज के सहायक अध्यापक दीपक कुमार व शैली ढाका जय किसान इंटर कालेज पूठी से प्रवक्ता अवधेश कुमार, सचिन कुमार सहायक अध्यापक विकास कुमार, सचिन राणा व डा. विकास कुमार मिश्रा ने भाग लिया। पवन वीर त्यागी, बिजेंद्र त्यागी, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे। अभिभावकों का स्कूल के बाहर प्रदर्शन पल्लवपुरम स्थित डीएमए कालेज के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने सोमवार को कालेज के गेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आरोप है कि अभिभावक प्रधानाचार्य से फीस को लेकर बात करना चाहते थे मगर प्रधानाचार्य ने मिलने से इंकार कर दिया। इसके बाद अभिभावक कंवरपाल, निधी, रुचि, पवित्रा, अंशु, डॉली, शिवानी, राशि, सोनम, नितिन चौधरी, अमित और सुभाष विहान आदि ने कालेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया। थोड़ी देर बाद ही कालेज मैनेजमेंट ने दो अभिभावकों को अंदर बुलाया और बातचीत की। अभिभावकों का कहना है कि वह मासिक फीस देने को तैयार हैं, मगर जब तक रूटीन में पढ़ाई शुरू नहीं हो जाती, तब तक अतिरिक्त चार्ज जमा नहीं करेंगे। कालेज के हेड मास्टर राजीव ढाका का कहना है कि कोविड-19 के कारण भीड़ कालेज में नहीं आ सकती थी। बातचीत हुई है, जो भी निर्णय होगा मैनेजमेंट करेगा।

chat bot
आपका साथी