Delhi- Meerut Expressway: एक्सप्रेस वे के खंभे और गैंट्री पर लटकते हैं बच्चे, हो सकती हैं जो घटनाएं Meerut News

दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर जहां एक तरफ कार्यदाई कंपनी की मशीनें और डंपर घूमते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ अब ट्रक बस कार जैसे वाहन गुजरने लगे हैं । बावजूद इसके स्थानीय लोग बेपरवाह बने हुए हैं ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 04:49 PM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 04:49 PM (IST)
Delhi- Meerut Expressway: एक्सप्रेस वे के खंभे और गैंट्री पर लटकते हैं बच्चे, हो सकती हैं जो घटनाएं Meerut News
मेरठ में एक्सप्रेस वे के खंभे पर लटकते बच्‍चे हादसे को न्‍यौता दे रहे हैं।

मेरठ, जेएनएन। दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर जहां एक तरफ कार्यदाई कंपनी की मशीनें और डंपर घूमते रहते हैं, वहीं दूसरी तरफ अब ट्रक, बस कार जैसे वाहन गुजरने लगे हैं। बावजूद इसके स्थानीय लोग बेपरवाह बने हुए हैं। आसपास के गांव के बच्चे एक्सप्रेस वे पर घूमते रहते हैं। उस पर खेलते हैं और धमाचौकड़ी मचाते हैं। एक्सप्रेस वे के लिए जो खंभे लगाए गए हैं और दूरी लगाने वाले बोर्ड के लिए गैंट्री लगाई गई है, उसके पिलर पर भी बच्चे चढ़ जाते हैं। अगर किसी दिन फिसल कर या किसी वजह से बच्चे गिर गए तो बड़ी घटना हो सकती है। अभी एक्सप्रेस वे निर्माणाधीन है इससे एक्सप्रेस वे पर अभी किसी तरह के वाहन को चलने की इजाजत नहीं दी गई है फिर भी फर्राटे से इस पर लोग वाहन चला रहे हैं, लेकिन बच्चे जिस तरह से इस पर बेफिक्र घूमते खेलते कूदते हैं वे इन वाहनों की भी चपेट में आ सकते हैं। एक्सप्रेस वे को जल्द से जल्द पूरा किया जाना है, इसलिए उस पर गतिविधियां बढ़ गई हैं। कार्यदायी कंपनी के वाहनों और मशीनों का आवागमन बढ़ गया है, इसलिए लोगों को चाहिए कि वे बच्चों को एक्सप्रेस वे पर धमाचौकड़ी मचाने से रोकें। कार्य में लगे श्रमिक और इंजीनियरों का कहना है कि उनके कहने से बच्चे नहीं मानते और वहीं पर दिन भर डटे रहते हैं एक दो बार बड़े लोगों को भी बच्चों को आने से रोकने की बात कही गई लेकिन किसी ने कुछ सुना नहीं इंजीनियरों को डर है कि कहीं बच्चों को किसी वजह से चोट लग गई तो आसपास के लोग हंगामा करेंगे और काम रुकवाने की धमकी देंगे, इसलिए गांव के जिम्मेदार और समझदार लोगों को अब इसकी गंभीरता समझ नहीं चाहिए। पहले जब पूरी तरह से एक्सप्रेसवे तैयार नहीं था तब वाहनों का आवागमन भी नहीं था। पर अब जब डामर हो चुका है तो दिल्ली और मेरठ के वाहन इससे आने-जाने लगे हैं इसलिए कब किस वाहन के चपेट में कोई आ जाए इसकी फिक्र अब आसपास के लोगों को करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी