वर्ष-2009 से पहले बने भवनों से नहीं होगी सेस की वसूली

उप्र श्रमकल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष-09 से पहले बने भवनों व मकानों से सेस की वसूली नहीं होगी। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को नोटिस को वापस लेने के निर्देश भी दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jan 2020 10:00 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2020 10:00 AM (IST)
वर्ष-2009 से पहले बने भवनों से नहीं होगी सेस की वसूली
वर्ष-2009 से पहले बने भवनों से नहीं होगी सेस की वसूली

जेएनएन, मेरठ : उप्र श्रमकल्याण परिषद अध्यक्ष पंडित सुनील भराला ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्ष-09 से पहले बने भवनों व मकानों से सेस की वसूली नहीं होगी। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को नोटिस को वापस लेने के निर्देश भी दिए।

सर्किट हाउस में शनिवार को जनसुनवाई के दौरान पहुंचे मेरठ के लोगों ने बताया कि उन्हें सेस की वसूली के लिए 10 से 20 लाख के नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जबकि उनका भवन व मकान आदि वर्ष-09 से पहले बना हुआ है। इस पर सभी नोटिस को वापस लेने के निर्देश दिए। भावनपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में पीड़ित के बेटे को ही पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए उठाने व उत्पीड़न पर कड़ी नाराजगी जतायी। एसएसपी व एसओ से वार्ता कर तत्काल मामले का निस्तारण कराया।

अध्यक्ष ने मवाना क्षेत्र के मीवा गांव में घरेलू बिजली कनेक्शन की समस्या को लेकर आए किसानों एवं ग्रामीणों की समस्या का अधिशासी अभियंता से बात कर तुरंत निस्तारण कराया। उन्होंने अनावश्यक विलंब पर कड़ी नाराजगी जताते हुए शीघ्र कनेक्शन दिए जाने के लिए कहा। जनसुनवाई में 25 समस्याओं को सुनकर तत्काल निस्तारण कराया। मेरठ सदर तहसील के मलियाना में नगर-निगम की सरकारी जमीन के कब्जे को लेकर एडीएम प्रशासन से बात कर तुरंत कार्यकर्ताओं की समस्या का निराकरण कराया। इस दौरान भाजपा नेता राजकुमार कौशिक, प्रदीप ढडरा, ब्रजपाल शर्मा, हरिओम जाटव, राजवीर सिंह, सुंदर लाल वर्मा, कुलदीप, अमित, मुकेश प्रधान, संजय शर्मा व समीर आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी