CBSE Class 12 Result 2020: आयुषी राज 99.2 फीसद अंकों के साथ बनीं मेरठ जिले की टॉपर Meerut News

CBSE Class 12 Result 2020 सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की। अंकों के आधार पर देखें तो मेरठ से आयुषी राज 99.2 फीसद अंकों के साथ जिले की ओवरआल टॉपर हैं।

By Prem BhattEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 09:19 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 09:19 AM (IST)
CBSE Class 12 Result 2020: आयुषी राज 99.2 फीसद अंकों के साथ बनीं मेरठ जिले की टॉपर Meerut News
CBSE Class 12 Result 2020: आयुषी राज 99.2 फीसद अंकों के साथ बनीं मेरठ जिले की टॉपर Meerut News

मेरठ, जेएनएन। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। वेबसाइट पर लोड बढऩे की वजह से परीक्षार्थी काफी देर बाद रिजल्ट देख पाए। सीबीएसई ने इस बार मेरिट लिस्ट नहीं जारी की। अंकों के आधार पर देखें तो मेरठ से आयुषी राज 99.2 फीसद अंकों के साथ जिले की ओवरआल टॉपर हैं।

34 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी

मेरठ जिले में इस बार 11277 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 34 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। कोविड-19 की वजह से कई प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं नहीं हो पाई थीं। जिन प्रश्नपत्रों की परीक्षा हो चुकी थी, उसके आधार पर रिजल्ट जारी किया है। छात्र-छात्राओं को उम्मीद से बेहतर अंक मिले हैं। शहर के अधिकांश स्कूलों ने रिजल्ट शतप्रतिशत होने का दावा किया है। मेरठ से दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एंड रोड की छात्रा आयुषी राज 500 में से 496 अंक लेकर ओवरआल जिला टॉपर रहीं हैं। केएल के फलित सिजारिया और दीवान पब्लिक स्कूल की गौहर जन्नत, ट्रांसलेम से आयुष रस्तोगी और दयावती मोदी के उमंग बालियान 98.8 फीसद अंक लेकर संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर रहे हैं। फलित और गौहर ह्यूमैनिटीज से हैं। आयुष और उमंग साइंस स्ट्रीम से।

कामर्स में अक्षलीना अव्वल

कॉमर्स में ट्रांसलेम एकेडमी की अक्षलीना 98.6 फीसद अंक लेकर अपने वर्ग में अव्वल हैं। सिटी में थर्ड टॉपर हैं।

परीक्षा के बगैर परिणाम

कोविड की वजह से बिजनेस स्टडीज, कंप्यूटर, आइटी, भूगोल और होम साइंस जैसे विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। बच्चों को प्री बोर्ड और पहले के प्रश्नपत्र के आधार पर नंबर मिले। अंकों से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।

ये हैं जिले के टॉपर्स

ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम

प्रथम : आयुषी राज, दीवान पब्लिक स्कूल, 99.2 फीसद

द्वितीय : गौहर जन्नत, दीवान पब्लिक स्कूल, 98.8 फीसद

द्वितीय : फलित राज, केएल इंटरनेशनल स्कूल, 98.8 फीसद

तृतीय : वाणी सक्सेना, दीवान पब्लिक स्कूल, 98.4 फीसद

साइंस स्ट्रीम

प्रथम : आयुष रस्तोगी, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल, 98.8 फीसद

प्रथम : उमंग बालियान, दयावती मोदी एकेडमी, 98.8 फीसद

द्वितीय : एकांश दीक्षित, मेरठ पब्लिक स्कूल मेन विंग, 98.2 फीसद

तृतीय : सायंतन बेरा, दयावती मोदी एकेडमी, 98 फीसद

कॉमर्स स्ट्रीम

प्रथम : अक्षलीना आर्यन, ट्रांसलेम एकेडमी इंटरनेशनल, 98.8 फीसद

द्वितीय : हिमानी गुप्ता, मेरठ पब्लिक गल्र्स स्कूल कैंट, 98.2 फीसद

तृतीय : इशिका अग्रवाल, दीवान पब्लिक स्कूल, 98 फीसद 

chat bot
आपका साथी