दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज

दिल्ली के आनंद विहार थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार गुप्ता ने मुजफ्फरनगर की नगर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में जिला गौतमबुद्धनगर निवासी मयंक गुप्ता व उसके तीन साथियों पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया।

By Parveen VashishtaEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 10:47 PM (IST)
दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज
दो करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर, जागरण संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने चार लोगों पर दो करोड़ की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों में पीडि़त व्यक्ति के बेटे का साला भी शामिल है। आरोप है कि घरेलू विवाद निपटाने के लिए रंगदारी मांगी थी।

यह है मामला

दिल्ली आनंद विहार थाना क्षेत्र निवासी शिवकुमार गुप्ता ने नगर कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में जिला गौतमबुद्धनगर निवासी मयंक गुप्ता व उसके तीन साथियों पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे का ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है। विवाद को बैठकर निपटाने के लिए बेटे के साले मयंक गुप्ता ने 29 अगस्त 2021 में उन्हें मुजफ्फरनगर नगर कोतवाली क्षेत्र के डल्लू देवता मंदिर के पास बुलाया था, जब वह वहां पहुंचे तो उन्हें तीन अज्ञात युवक मिले, जिन्होंने मयंक गुप्ता से उनकी फोन पर बात कराई। उन्होंने मामले को तलाक से निपटाने की बात कहकर दो करोड़ रुपये मांगे। आरोप है कि आरोपितों ने पिस्टल से छाती पर बट मारकर उन्हें घायल कर दिया था। साथ ही दो करोड़ रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की। सोमवार को कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने मयंक गुप्ता सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी