यूपी चुनाव 2022: पूर्व विधायक मदन भैया समेत 80 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, वायरल वीडियो से हुई कार्रवाई

UP Assembly Election 2022 पुलिस ने पूर्व विधायक व लोनी से रालोद सपा के गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया बागपत प्रत्याशी अहमद हमीद समेत पांच लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना नियम उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 09:29 PM (IST)
यूपी चुनाव 2022: पूर्व विधायक मदन भैया समेत 80 के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज, वायरल वीडियो से हुई कार्रवाई
इंटरनेटमीडिया पर वायरल हो रही वीडियो से कार्रवाई।

बागपत, जागरण संवाददाता। पुलिस ने पूर्व विधायक व लोनी से रालोद सपा के गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया, बागपत प्रत्याशी अहमद हमीद समेत पांच लोगों के खिलाफ आचार संहिता व कोरोना नियम उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के आधार पर की है।

सोमवार को बड़ागांव में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप उर्फ बिट्टू त्यागी ने अपने घेर में सभा कराई। सभा की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में पूर्व विधायक व लोनी से रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया ने सभा को संबोधित किया था। सभा में रालोद सपा गठबंधन के बागपत सीट से प्रत्याशी अहमद हमीद, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति जयकिशोर, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान भी मौजूद रहे थे। सभा की अनुमति भी नहीं लगी गई थी। 70-80 लोग सभा में शामिल हुए थे।

सभा में कोरोना के साथ आचार संहिता का उल्लंघन हुआ, क्योंकि शारीरिक दूरी के साथ मास्क लगाने का भी पालन नहीं कर रहे थे। एसआइ भगवत स्वरूप ने वीडियो के आधार पर मदन भैया पुत्र भूले गुर्जर निवासी जावली टिल्ला मोड गाजियाबाद, बागपत सीट से प्रत्याशी अहमद हमीद पुत्र कोकब हमीद निवासी बागपत, जयकिशोर पुत्र सुखबीर सिंह निवासी खन्ना नगर लोनी गाजियाबाद, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू पूर्व प्रधान बाघू, कुलदीप त्यागी पुत्र महेंद्र सिंह के अलावा 60-70 अज्ञात लोगों पर आचार संहिता व कोरोना नियम उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर देवेश कुमार शर्मा ने कहा कि नियम उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी