सब्जी की दुकान में कार लेकर घुसा फौजी का बेटा, हंगामा-तोड़फोड़

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंगला बट्टू प्रगति नगर में रिटायर्ड फौजी का बेटा तेज रफ्तार कार लेकर सब्जी की दुकान में जा घुसा। मौजूद दुकान संचालक महिला के दोनों पैर कुचले गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 07:00 AM (IST)
सब्जी की दुकान में कार लेकर घुसा फौजी का बेटा, हंगामा-तोड़फोड़
सब्जी की दुकान में कार लेकर घुसा फौजी का बेटा, हंगामा-तोड़फोड़

मेरठ । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नंगला बट्टू प्रगति नगर में रिटायर्ड फौजी का बेटा तेज रफ्तार कार लेकर सब्जी की दुकान में जा घुसा। मौजूद दुकान संचालक महिला के दोनों पैर कुचले गए। विरोध में लोगों ने हंगामा कर युवक की पिटाई की और कार में तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

प्रगति नगर निवासी गुड्डी के पति राजेंद्र की मौत हो चुकी है और वह खुद सब्जी की दुकान चलाकर परिवार का पालन-पोषण करती है। बुधवार को वह दुकान पर बैठी थी। इस दौरान एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आई और दुकान में घुस गई। वहां बैठी गुड्डी को संभलने तक का मौका नहीं मिला और उसके दोनों पैर कुचले गए। मौके से भाग रहे कार चालक युवक को लोगों ने दबोच लिया और जमकर उसकी पिटाई की। आक्रोशित लोगों ने कार में भी तोड़फोड़ की। लोगों ने घायल महिला को जसवंत राय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दिकी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। उसके परिजनों से भी इस बाबत पूछताछ की गई।

आरोपित पर लाइसेंस भी नहीं, नशे में धुत था

नंगला बट्टू के पार्षद संजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपित के पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था और वह नशे की हालत में था। वह बसंत विहार में रहता है और उसके पिता रिटायर्ड फौजी हैं। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। देर शाम तक पीड़ित की ओर से थाने में तहरीर नहीं दी गई थी।

chat bot
आपका साथी