ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को और आसान बनाएंगे बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट, जानिए कैसे Meerut News

बैंकों से अपने बचत खाते से पैसा निकालना हो या जमा कराना हो किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाना हो नामांकन कार्ड या आईडी कार्ड व डेबिट कार्ड सहित अन्य सभी कार्य आसानी से होंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 01:54 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 01:54 PM (IST)
ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को और आसान बनाएंगे बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट, जानिए कैसे Meerut News
ग्राहकों के लिए बैंकिंग सुविधाओं को और आसान बनाएंगे बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट, जानिए कैसे Meerut News

मेरठ, जेएनएन। राष्ट्रीयकृत बैंकों से अपने बचत खाते से पैसा निकालना हो या जमा करना हो, किसानों को क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, नामांकन कार्ड या आईडी कार्ड व डेबिट कार्ड सहित अन्‍य सभी कार्य अब आसानी के साथ हो सकेंगे। इसके लिए ग्राहकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। बीसी यानी बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट के माध्यम से यह सुविधाएं उन्हें आसानी से मिलेंगी। बैंक के ग्राहकों को धनराशि अब आसानी से मिल सकेगी।

मेरठ सहित सभी मंडलों को होगी शुरू

इसके लिए उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड ने योजना प्रारंभ की है। यह मेरठ समेत सभी मंडलों में शुरू होगी। इस सुविधा के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों के ग्राहकों को यह बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट, बिजनेस फैसीलिटेटर यानी व्‍यवसाय संवाददाता अधिकृत एजेंट के रूप में कार्य करेंगे। अनुसूचित जाति के गरीबी की रेखा से नीचे निवास करने वाले बेरोजगार युवक व युवतियों को बैंकिंग सुविधा प्रदाता बिजनेस कॉरस्पॉडेंट व पब्लिकब्लिक बिजनेस फैसिलिटेटर के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

24 जनवरी तक मांगे गए आवेदन

इसके लिए बेरोजगार युवक और युवती आगामी 24 जनवरी तक आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी निगम के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों से आवेदन पत्र मांगे गए हैं। योजना के तहत संबंधित बैंक द्वारा बीसी से 15000 की धनराशि सिक्योरिटी के रूप में जमा कराई जाएगी। साथ ही जमा धनराशि की सीमा के तहत बीसी द्वारा ग्राहकों का राष्ट्रीयकृत बैंकों से संबंधित कार्य किया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी