मुजफ्फरनगर में हज़रत ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर Muzaffarnagar News

मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ मे स्थित हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर बुधवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू करते हुए पुरानी इमारत को गिराने का कार्य शुरू कर दिया है। इस कार्रवाई के दौरान लोग आपत्‍ति करने लगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 01:01 PM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 01:01 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में हज़रत ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर Muzaffarnagar News
हज़रत ख्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही।

मुज़फ्फरनगर, जेएनएन। जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ मे स्थित हज़रत ख़्वाजा खुशहाल मियां की चिल्लाहगाह पर बुधवार के बाद गुरुवार को भी इमारत को गिराने का काम जारी रहा। इस दौरान बड़ी संख्‍या में भीड़ थी, प्रशासन ने पहले से ही चार थानों की पुलिस को लेकर पहुंची हुई थी। कार्रवाई के दौरान तनाव बना रहा।

वन विभाग ने इस जगह को अपना बताया है। पूर्व में कई बार वन विभाग ने नोटिस जारी किए, पर अतिक्रमण हटाया नहीं गया। बाद में पुलिस की मौजूदगी में चिल्लागाह को ढहाने की कार्रवाई की गई। चिल्लागाह के प्रबंधक सज्जादा सूफी जव्वाद का कहना है कि जब नोटिस जारी की गई थी तो इसे रुकवाने का स्‍टे ले लिया गया था। लेकिन फिर भी कार्रवाई की जा रही है। वहीं प्रशासन का कहना है कि उन्‍हें कोई स्‍टे कोर्ट से नहीं मिला है।

महिला नाज़िया आफरीदी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों से बिल्डिंग तोड़ने का विरोध किया व भवन को धार्मिक स्थल बताया। मौके पर चार थानों की फोर्स, पीएसी समेत एडीएम प्रशासन अमित सिंह, डीएफओ सूरज व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्र में तनाव बना रहा। तनाव के दौरान भारी पीएसी बल मौजूद रहा। पुलिस फोर्स के साथ अधिकारी भी मौजूद रहे। किसी तरह का हंगामा न हो इसके लिए पूरा क्षेत्र छावनी में तब्‍दील रहा। इस दौरान चार थानों की पुलिस तैनात रही।

chat bot
आपका साथी