Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले, 26 मरीज हुए डिस्चार्ज

Bulandshahar Corona virus Update बुलंदशहर में रविवार को कोरोना के 19 नए मरीज मिले हैं। साथ ही कोरोना मुक्त होने पर 26 मरीजों को डिस्चार्ज कर द‍िया गया। अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4136 हुई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 09:06 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 09:06 PM (IST)
Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले, 26 मरीज हुए डिस्चार्ज
बुलंदशहर में कोरोना के 19 नए संक्रमित मिले।

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना की चेन धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। रविवार को जिलेभर में कोरोना के 19 नए मरीज मिले। साथ ही कोरोना मुक्त होने पर 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब संक्रमितों की संख्या 4136 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक रविवार को 1500 लोगों की जांच की गई। इनमें 19 नए मरीज मिले। इसमें सिकंदराबाद में चार, अनूपशहर में दो, अरनियां में एक, जहांगीराबाद में एक, गुलावठी में तीन, खुर्जा और ऊंचागांव में एक-एक मरीज मिला है। इसके साथ ही बुलंदशहर के शहरी क्षेत्र में ताजपुर, शांतिनगर, धमैड़ा अड्डा, फैसलाबाद, गुठावली कालान और चांदपुर में एक-एक मरीज मिला है। साथ ही 26 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब तक 3798 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है और 270 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि लोग जितनी अधिक सतर्कता बरतेंगे उतनी जल्दी कोरोना की चेन टूटेगी। लोग मास्क जरुर लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ में जाने से बचें। 

chat bot
आपका साथी