Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, एक की मौत

Bulandshahr Corona virus Update बुलंदशहर में बुधवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले और शहर की एक महिला मरीज की मौत हो गई। जिले में संक्रमितों की संख्या 4041 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को 1500 लोगों की जांच की गई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 08:55 PM (IST)
Bulandshahar Coronavirus News: बुलंदशहर में कोरोना के 16 नए मरीज मिले, एक की मौत
बुलंदशहर में कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत।

बुलंदशहर, जेएनएन। कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 16 नए मरीज मिले और शहर की एक महिला मरीज की मौत हो गई। साथ ही कोरोना मुक्त होने पर 53 मरीज डिस्चार्ज किए गए। जिले में संक्रमितों की संख्या अब 4041 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुधवार को 1500 लोगों की जांच की गई। इसमें कुल 16 नए मरीज सामने आए। इसमें सिकंदराबाद में दो मरीज मिले। अनूपशहर, अरनियां, डिबाई और जहांगीराबाद में एक-एक मरीज मिला। खुर्जा में दो और गुलावठी में एक मरीज मिला। बुलंदशहर के पचौता में एक मरीज मिला। शहर के धमैड़ा अड्डा में दो, टीचर्स कालोनी में एक, सूर्यानगर में एक और गंगानगर में एक मरीज मिला। मरने वाला मरीज शहर के राधानगर निवासी 65 वर्षीय महिला है जोकि पहले से कई बीमारियों से ग्रस्त थी और हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कालेज में भर्ती थी। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 4041 हो गई है। इनमें 3658 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मरने वालों की संख्या 67 हो गई है। 316 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. रोहताश यादव का कहना है कि लोग जितना एहतियात बरतेंगे महामारी की चेन उतनी ही टूटेगी। गाइडलान का पालन जरुर करें।

chat bot
आपका साथी