बसपा नेता शमसुद्दीन राइन ने कहा, नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं घोटाले में हिस्सेदार हैं

मेरठ में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा गया। बसपा के पउप्र प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं घोटाले में हिस्सेदार हैं।

By Ashu SinghEdited By: Publish:Tue, 12 Feb 2019 04:12 PM (IST) Updated:Tue, 12 Feb 2019 04:12 PM (IST)
बसपा नेता शमसुद्दीन राइन ने कहा, नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं घोटाले में हिस्सेदार हैं
बसपा नेता शमसुद्दीन राइन ने कहा, नरेंद्र मोदी चौकीदार नहीं घोटाले में हिस्सेदार हैं
मेरठ, जेएनएन। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की मीट फैक्ट्री में बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आप को चौकीदार कहते हैं लेकिन वह देश में हुए बैंक घोटालों के हिस्सेदार हैं।
जमकर साधा निशाना
शमसुद्दीन ने कहा कि नीरव मोदी और विजय माल्या को कर्जा लेने के बाद देश से भगाने में नरेंद्र मोदी की अहम भूमिका है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा ने ईवीएम के सहारे चुनाव जीता था। बसपा-सपा का गठबंधन भारी पड़ रहा है जिसके चलते भाजपा नेता बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव देश में दिशा और दशा का परिवर्तन करेगा। उन्होंने बहनजी को देश का अगला प्रधानमंत्री बताया।

बसपा में सबका हित सुरक्षित
उन्होंने कहा कि बसपा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की पार्टी है। सभी का हित बसपा में सुरक्षित है। पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी ने कहा कि वह सपा-बसपा गठबंधन के लोकसभा क्षेत्र प्रभारी हैं। वे चुनाव लड़कर ही रहेंगे। डरने वाले नहीं हैं। भाजपा नेता उन्हें दबाने के लिए उन पर कार्रवाई कर रहे हैं, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। इस दौरान कुछ भाजपाइयों ने बसपा की सदस्यता भी ग्रहण की। बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं, पूर्व मंत्री याकूब के बेटे इमरान याकूब ने भी लोगों से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
chat bot
आपका साथी