स्तनपान मां व बच्चे दोनों को देता सुरक्षा: डा. विनोदा राजीव

विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 के तहत जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में स्तनपान से होने वाले फ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 07:15 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 07:15 AM (IST)
स्तनपान मां व बच्चे दोनों को देता सुरक्षा: डा. विनोदा राजीव
स्तनपान मां व बच्चे दोनों को देता सुरक्षा: डा. विनोदा राजीव

मेरठ,जेएनएन। विश्व स्तनपान सप्ताह 2021 के तहत जसवंत राय स्पेशियलिटी अस्पताल में स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे में बताने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नियमित रूप से महिलाओं स्तनपान के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

वर्कशाप में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. विनोदा राजीव ने बताया कि स्तनपान हर मा की जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चे को सही पोषण दे सके, लेकिन भारत में केवल 55 प्रतिशत महिलाएं ही स्तनपान करवाती हैं। स्तनपान से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। स्तनपान कराने से मा पर से मधुमेह, कैंसर आदि गंभीर बीमारियों का खतरा टल जाता है। कोविड-19 के दौरान स्तनपान नवजात शिशु के लिए सुरक्षा कवच की तरह साबित हुआ। हाल ही में किए गए अनुसंसाधन से यह साबित हुआ है कि स्तनपान कराने से आठ लाख से भी अधिक नवजात शिशु का जीवन बचाया जा सकता है। इस दौरान डायटिशियन रितिका शर्मा, श्वेता त्यागी व शालिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

माताओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए वितरित किया दलिया: इंटरनेशनल ब्रेस्ट फीडिंग सप्ताह के अंतर्गत इनरव्हील क्लब आफ मेरठ की ओर से गुरुवार को एलएलआरएम कालेज में माताओं को सप्लीमेंट और दलिया वितरित किया गया, जिससे वे स्वस्थ रह सकें। अध्यक्ष सुनीता गुप्ता ने माताओं को साफ-सफाई के फायदे बताए और सेनेट्री नेपकिन भी दिए। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.उपमा और डा. विजय जयसवाल, सचिव स्वाति गुप्ता और अंजु गर्ग भी उपस्थित रहीं।

छात्रों से किया वर्चुअल संवाद: रोटरी क्लब मेरठ ने गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र के कक्षा छह से आठ तक के 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से वर्चुअल संवाद किया। हौसलों की उड़ान कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब की अध्यक्ष तृप्ति मित्तल ने छात्र-छात्राओं से संवाद कर उन्हें बिना किसी तनाव के अपनी शिक्षा को जारी रखन के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कुसुम बंसल, संगीता जैन, प्रियंका सिघंल, विकास गोयल, वृंदा गोयल, कुसुम गोयल, अनिता सिंघल के साथ 11 शिक्षिकाओं ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की।

chat bot
आपका साथी