आखिर किस तकनीक से लाल-पीली शिमला मिर्च उगाई कि 12 लाख हो गई साल की कमाई

मवाना निवासी किसान ब्रजमोहन ने शिमला मिर्च की खेती की। उन्‍होंने 3200 वर्ग मीटर में पॉली हाउस का निर्माण कराया जिसमें 31.48 लाख की लागत आई। सभी खर्च घटाकर पहले वर्ष में 12 लाख रुपये की बचत हुई।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:33 AM (IST)
आखिर किस तकनीक से लाल-पीली शिमला मिर्च उगाई कि 12 लाख हो गई साल की कमाई
खेड़ी मनिहार में पॉली हाउस में लाल-पीली शिमला मिर्च का उत्पादन।

मेरठ, जेएनएन। उद्यान विभाग के अंतर्गत पॉली हाउस के निर्माण से किसान विशेष तकनीक की सहायता से फसल का उत्पादन कर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। मवाना निवासी ब्रजमोहन राणा ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में पहले वर्ष में ही 12 लाख रुपये का मुनाफा अर्जित किया।

इस तरह क‍िया उत्‍पादन

जिला उद्यान अधिकारी आरएस राठौर ने बताया कि गंगानगर निवासी ब्रजमोहन राणा ने खेती में कुछ विशेष करने की ठानी। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क किया। उन्हें पॉली हाउस में फसल उत्पादन की सलाह दी गई। ब्रजमोहन ने मवाना के पास खेड़ी मनिहार में पॉली हाउस लगाया। उन्होंने पहले वित्तीय सत्र 2019-20 में ही लाल-पीली शिमला मिर्च का शानदार उत्पादन किया। इससे पहले ब्रजमोहन शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत थे। ब्रजमोहन ने 3200 वर्ग मीटर में पॉली हाउस का निर्माण कराया, जिसमें 31.48 लाख की लागत आई। इसमें उद्यान विभाग की ओर से अनुदान के रूप में 15.74 लाख प्रदान किए गए। पहले वर्ष में 28 टन शिमला मिर्च प्राप्त हुई, जो बाजार में 16 लाख रुपये की बेची गई। इस तरह सभी खर्च घटाकर पहले वर्ष में 12 लाख रुपये की बचत प्राप्त हुई।

chat bot
आपका साथी