बेलगाम जाम ने एडीजी को भी नहीं बख्शा, आधा घंटा फंसे रहे

पुलिसकर्मी व होमगार्ड की चुनावी ड्यूटी की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 09:10 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 09:10 AM (IST)
बेलगाम जाम ने एडीजी को भी नहीं बख्शा, आधा घंटा फंसे रहे
बेलगाम जाम ने एडीजी को भी नहीं बख्शा, आधा घंटा फंसे रहे

मेरठ, जेएनएन। पुलिसकर्मी व होमगार्ड की चुनावी ड्यूटी की वजह से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था धड़ाम हो गई है। जीरो माइल से लेकर बेगमपुल तक चंद मिनटों का सफर तय करने में आधे से एक घंटा लग रहा है। पीएसी का निरीक्षण कर लौट रहे एडीजी पीएसी का काफिला भी बेगमपुल के जाम में फंस गया।

एडीजी पीएसी अजय आनंद औचक निरीक्षण के लिए बुधवार को मेरठ पहुंचे थे। हापुड़ रोड स्थित 44वीं वाहिनी पीएसी से निरीक्षण के बाद वे रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी पहुंचे। निरीक्षण के बाद एडीजी बच्चा पार्क स्थित जिदल हास्पिटल में परिचित से मिलने जा रहे थे। उसी दौरान उनका काफिला जीरो माइल से लेकर बेगमपुल के जाम में फंस गया। चंद मिनटों का सफर तय करने में एडीजी को आधा घंटा लग गया। इस दौरान जीरो माइल चौराहा से बेगमपुल चौराहे तक पुलिसकर्मी नहीं दिखे। ट्रैफिक व्यवस्था रामभरोसे चलती मिली। एस्कोर्ट में तैनात जवानों ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू किया, जिसके बाद अजय आनंद का काफिला बेगमपुल चौराहे से होता हुए बच्चा पार्क की तरफ आगे बढ़ गया। चेकिग में व्यस्त रहते है ट्रैफिक पुलिसकर्मी

चुनाव में ड्यूटी की वजह से शहर के अधिकतर चौराहों पर कम फोर्स से ही काम चलाना पड़ रहा है। ऐसे में जो पुलिसकर्मी चौराहों पर तैनात किए गए है, वह चेकिग में व्यस्त रहते हैं और उनके सामने सड़कों पर जाम लगा रहता है। शहर के बाजारों का भी यही हाल

शहर के चौराहे जीरो माइल, बेगमपुल, बच्चा पार्क, ईव्ज चौराहा, हापुड़ अड्डा, फुटबाल चौराहा, घंटा घर चौपला समेत लालकुर्ती पैंठ, सदर बाजार, घंटाघर, भगत सिंह मार्केट, गोला कुआं, छतरी वाला पीर व खैरनगर बाजार में भी जाम का यही हाल है। इन्होंने कहा-

चुनाव के चलते फोर्स दूसरे जनपदों में गया हुआ है। ऐसे में कम फोर्स से ही काम चलाया जा रहा है। ड्यूटी के दौरान चौराहों से गायब होने वाले व जाम को अनदेखी करने वाले पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी