बजरंग दल के विभाग संयोजक को मिली धमकी

नगर में गुरुवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक व अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:12 PM (IST)
बजरंग दल के विभाग संयोजक को मिली धमकी
बजरंग दल के विभाग संयोजक को मिली धमकी

मेरठ, जेएनएन। नगर में गुरुवार को बजरंग दल के विभाग संयोजक व अन्य कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जहां उन्होंने बुधवार रात वाट्सएप पर धमकी देने वाले आरोपित के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इससे संगठन पदाधिकारियों में रोष है।

गांव कुशावली निवासी बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम पुत्र सुनील सोम ने तहरीर में बताया कि बुधवार देर रात करीब बारह बजे उनके वाट्सएप नंबर पर ईरान से फोन आया। जिसमें आरोपित ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद फिर करीब डेढ़ बजे फोन आया। इस पर उन्होंने मोबाइल बंद कर दिया। बता दें कि मिलन सोम काफी समय से बजरंग दल का नेतृत्व करते आ रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र के डाहर गांव में हुए संप्रदायिक तनाव वह क्षेत्र में हुई गोवध की घटनाओं को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं। कहीं ना कहीं यह मामला इन सभी को मिलाकर देखा जा रहा है। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था। जिला अध्यक्ष रमन सिंह, जिला संयोजक मनु त्यागी, नगर संयोजक अर्जुन राणा, नगर अध्यक्ष प्रियंक आत्रेय, नगर सुरक्षा प्रमुख हरीश सैनी, सांसद प्रतिनिधि नीरज जैन, किसान संघ जिला उपाध्यक्ष राकेश आदि मौजूद रहे।

सहकारी समिति कार्यालय सहित तीन दुकानों में चोरी : क्षेत्र में बुधवार देर रात बदमाशों ने किसान सेवा सहकारी समिति के कार्यालय सहित तीन दुकानों की दीवार में कुंबल कर हजारों रुपयों की नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ितों ने तहरीर दी है।

सरूरपुर थाने से चंद कदमों की दूरी पर इंटर कालेज की मार्के की दुकानें है। वहीं, किसान सेवा सहकारी समिति का कार्यालय है। समिति के सभापति राजवीर पुत्र बलबीर ने तहरीर में बताया कि बुधवार देर रात बदमाशों ने कार्यालय की पीछे की दीवार में कुंबल कर अलमारी के ताले तोड़कर खंगाला तो केवल रिकार्ड के रजिस्टर के अलावा कुछ नहीं मिला। इसके बाद बदमाशों ने कार्यालय में रखीं दो बैटरी व इंवर्टर एक स्टेपलाइजर चोरी कर लिया। पीड़ित ने बताया कि करीब पच्चीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं, सड़क के दूसरी ओर करण सिंह पुनिया की दुकान है। बदमाशों ने दीवार में कुंबल कर दराज में रखे चार हजार रुपये, कैमरा, इंवर्टर व स्टेपलाइजर व जरूरी सामान ले गए। इसके बाद बदमाशों ने बब्लू निवासी सरूरपुर की उर्वरक की दुकान में भी चोरी की। गुरुवार सुबह दुकान खोलने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित आसपास के दुकानदारों के साथ थाने पहुंचे और तहरीर दी। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल शर्मा ने बताया कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी