बद्दो की भाभी नहीं दे पाई जवाब, कोठी पर चल सकता है बुल्डोजर

ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने के बाद कोठी को जमींदोज करने की तैयारी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Dec 2020 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Dec 2020 09:50 PM (IST)
बद्दो की भाभी नहीं दे पाई जवाब, कोठी पर चल सकता है बुल्डोजर
बद्दो की भाभी नहीं दे पाई जवाब, कोठी पर चल सकता है बुल्डोजर

जेएनएन, मेरठ। ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने के बाद कोठी को जमींदोज करने के लिए पुलिस ने प्लानिग कर ली है। एमडीए की तरफ से बद्दो की भाभी कुलदीप कौर को नोटिस देकर 15 दिन में जवाब मांगा गया था। अभी तक कुलदीप कौर कोई जवाब नहीं दे पाई है, जबकि सिर्फ एक दिन बाकी है। माना जा रहा है कि कुलदीप कौर पर कोई साक्ष्य नहीं है। इन हालात में बद्दो की कोठी जमींदोज होनी तय है।

सवा साल पहले गाजियाबाद कोर्ट में पेशी पर आया बदन सिंह बद्दो मेरठ के दिल्ली रोड स्थित होटल मुकुल महल से फरार हो गया था। एमडीए के जोनल अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि बद्दो की भाभी कुलदीप कौर को नोटिस दिया गया है। नोटिस का जवाब देने में एक दिन का समय बचा है। अभी तक कुलदीप कौर ने कोई जवाब नहीं दिया है। धीरज सिंह ने बताया कि अर्बन डेवलपमेंट प्लानिग एक्ट के तहत लोगों को 15 दिन का समय दिया जाता है। माना जा रहा है कि कुलदीप कौर के पास कोई जवाब नहीं है। पहले नोटिस का जवाब भी कुलदीप कौर नहीं दे पाई थी। ऐसे में 25 दिसंबर के बाद बदन सिंह की कोठी को जमींदोज किया जाएगा। पुलिस और एमडीए ने कोठी को तोड़ने की पूरी तैयार कर ली है, जबकि कोठी को कुर्क करने के समय बदन सिंह की बहन ने कहा था कि पुलिस के खिलाफ वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी, लेकिन अभी तक उसकी तरफ से कोई अर्जी कोर्ट में नहीं लगाई गई है। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि एमडीए की तरफ से आदेश मिलने के बाद पुलिस मुहैया करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी