आंटी मर्डर नहीं करेंगे, बस लूटने आए हैं

रिटायर्ड जेई की पत्‍‌नी चिल्लाई तो मुंह दबाकर बोले बदमाश आंटी बस लूटने आए हैं। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर सेफ की चाबी ली और एक कमरे में बंद कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 04:35 PM (IST)
आंटी मर्डर नहीं करेंगे, बस लूटने आए हैं
आंटी मर्डर नहीं करेंगे, बस लूटने आए हैं

मेरठ। अचानक अंजान लोगों को देख जेई की पत्‍‌नी बीना के मुंह से चीख निकल गई। एक बदमाश ने 62 वर्षीय बीना का मुंह दबा लिया। कहा कि आंटी मर्डर करने नहीं आए हैं। बस लूटने आए हैं। बदमाशों ने उनसे पिस्टल के बल पर सेफ की चाबी ली और एक कमरे में बंद कर दिया। वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

जूनियर इंजीनियर श्रीप्रकाश गोयल ने बताया कि वारदात के वक्त वह अपने कमरे में मौजूद थे। उनकी पत्‍‌नी और पुत्रवधू घर के आंगन में काम कर रही थी। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। पहले उन्हें एक कोने में बैठा दिया गया। उनके मोबाइल तक कब्जे में ले लिए। कुछ देर के बाद कमरे में बंद कर दिया। इसी तरह राकेश गुप्ता की पत्‍‌नी सुमन बताती हैं कि उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे। वह अपने घर के किचन में काम कर रही थी। घर का मैन दरवाजा खुला था। किचन में घुसने के बाद बदमाशों ने कहा कि चिल्लाने का प्रयास किया तो गोली मार देंगे। इसके बाद बदमाशों ने जो भी मांगा। वह दे दिया। सुमन और बीना का कहना है कि यदि उनके बच्चे घर पर होते तो वह बेहद डर जाते।

10 बजते ही सुनसान हो जाती है कालोनी

मोहनपुरी कालोनी में अधिकतर बिजनेसमैन या फिर नौकरीपेशा लोग रहते हैं। वह सुबह 10 बजे अपने-अपने घर छोड़ देते हैं। बच्चे स्कूल चले जाते हैं। इसलिए कालोनी में सन्नाटा पसर जाता है।

20 से 30 साल की उम्र के थे बदमाश

बीना और श्रीप्रकाश गोयल ने पुलिस को बताया कि बदमाशों की उम्र 20 से 30 साल के बीच में थी। वह अधिकतर जींस और टी-शर्ट पहने हुए थे। किसी के भी चेहरे पर नकाब नहीं था।

कई टॉवरों से बीटीएस उठाया

एएसपी सतपाल ने बताया कि कई टेलीकॉम कंपनियों का बीटीएस (बेस ट्रांससीवर स्टेशन) टॉवरों से उठाया है। मोबाइल नंबरों का मिलान करने के बाद संदिग्ध नंबरों की सीडीआर निकलवाई जाएगी।

एएसपी क्राइम सतपाल का कहना है कि क्राइम ब्रांच टीम को डकैती के राजफाश में लगा दिया गया है। कई टॉवरों का बीटीएस उठाया है। कुछ सुराग भी मिले हैं। जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी