भाजपा नेता के नर्सिग होम में सीएमओ के बेटे से मारपीट

महिला का इलाज सही न करने को लेकर सोमवार देर रात श्रीगंगानगर नर्सिंग में भाजपा नेता और सीएमओ शामली के बेटे में मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Dec 2020 01:48 AM (IST) Updated:Wed, 16 Dec 2020 01:48 AM (IST)
भाजपा नेता के नर्सिग होम में सीएमओ के बेटे से मारपीट
भाजपा नेता के नर्सिग होम में सीएमओ के बेटे से मारपीट

मेरठ, जेएनएन। महिला का इलाज सही न करने को लेकर सोमवार देर रात श्रीगंगानगर नर्सिंग में भाजपा नेता और सीएमओ शामली के बेटे में मारपीट हो गई। नर्सिग होम भाजपा नेता है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी। उधर, मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर भाजपा नेता ने महिलाओं के साथ नौचंदी थाने पर हंगामा भी किया।

शास्त्रीनगर की गीता कालोनी में श्रीगंगानगर नर्सिंग होम है, जिसके मालिक ब्रिजेश यादव है, जो खुद को टीम मोदी यूथ ब्रिगेड का जिलाध्यक्ष बताते हैं। सोमवार देर रात नर्सिंग होम में सीएमओ शामली अशोक कुमार हांडा का बेटा साथियों के साथ अपनी रिश्तेदार नीतू का उपचार कराने गया था। नर्सिंग होम में उपचार सही नहीं मिलने पर सीएमओ के बेटे का स्टाफ से विवाद हो गया। इस बीच ब्रिजेश यादव अंदर से आ गये। इसके बाद सीएमओ के बेटे और ब्रिजेश यादव में मारपीट हो गई। ब्रिजेश यादव का आरोप है कि सीएमओ के बेटे ने साथियों संग मिलकर मारपीट कर उनकी अंगुठी तक निकाल ली। महिला स्टाफ नगमा से भी अभद्रता की, जबकि महिला मरीज के स्वजन ने दी तहरीर में नर्सिग होम संचालक पर ही मारपीट का आरोप लगाया है। उधर, मंगलवार को ब्रिजेश यादव चार पांच गाड़ियों में भरकर महिलाओं और युवकों के साथ थाने पर पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने उन्हें समझाकर शांत किया।

फुटेज में दोनों तरफ से हुई मारपीट

इंस्पेक्टर नौचंदी थाना संजय वर्मा ने बताया कि नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरों की जब फुटेज देखी गई तो उसमें दोनों तरफ से मारपीट हुई है। ब्रिजेश यादव ने भी केबिन से बाहर आकर मारपीट की। दोनों पक्षों की तहरीर पर जांच की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इनका कहना-

हमारी बहन नीतू को दौरे पड़ने पर श्रीगंगानगर नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। वहां उपचार सही नहीं मिलने पर मारपीट हुई है। मारपीट में हमारा बेटा शामिल नहीं था। सीसीटीवी फुटेज चेक कर पुलिस कार्रवाई करे।

-अशोक कुमार हांडा, सीएमओ शामली

chat bot
आपका साथी