चोरी करने से रोका तो उतार द‍िया मौत के घाट, पुलिस खाली हाथ

मेजर ध्यानचंद नगर में तीन दुकानों में नकब लगाकर लाखों की चोरी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों को तलाश रही पुलिस खाली हाथ।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:58 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:58 AM (IST)
चोरी करने से रोका तो उतार द‍िया मौत के घाट, पुलिस खाली हाथ
चोरी करने से रोका तो उतार द‍िया मौत के घाट, पुलिस खाली हाथ
मेरठ, जेएनएन। मेरठ में ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के मेजर ध्यानचंद नगर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी का विरोध करने पर सिक्योरिटी गार्ड की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बदमाश लाखों का सामान ले गए हैं। घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी सिटी ने मौका मुआयना कर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
यह है मामला
टीपीनगर की त्यागी गार्ड एजेंसी में शिवपुरम निवासी सतपाल (65) पुत्र दुर्गा प्रसाद सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। फिलहाल वह मेजर ध्यानचंद नगर में तैनात था। रविवार रात कोरियर कंपनी सिक्योरा एक्स मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड की फर्म व उसके बराबर में स्थित दो दुकानों में नकब लगाई गई है, जहां से नकदी समेत लाखों का सामान चोरी किया गया है। फर्म के बाहर सतपाल का शव पड़ा था। अंगोछे से उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।
शव देखकर मची सनसनी
सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने सतपाल का शव देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना पर एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह, ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी व ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर रघुराज सिंह मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली। चोरी किए गए सामान की भी जानकारी ली। तीनों स्थानों पर नकब लगाई गई है। फोरेंसिक टीम ने भी नमूने लिए हैं। एसपी सिटी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 
chat bot
आपका साथी