कजाकिस्तान में अन्नू रानी ने फिर मारा स्वर्ण पदक पर भाला

कजाकिस्तान में अनु रानी ने फिर मारा स्वर्ण पदक पर भाला

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2022 02:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2022 02:00 AM (IST)
कजाकिस्तान में अन्नू रानी ने फिर मारा स्वर्ण पदक पर भाला
कजाकिस्तान में अन्नू रानी ने फिर मारा स्वर्ण पदक पर भाला

कजाकिस्तान में अन्नू रानी ने फिर मारा स्वर्ण पदक पर भाला

मेरठ,जेएनएन। कजाकिस्तान में आयोजित हुई कोसानोव मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में ओलिंपियन अन्नू रानी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 62.29 मीटर दूरी तक भाला फेंक कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीता। स्पर्धा में दूसरे और तीसरे स्थान पर भी भारतीय एथलीट ही रहीं। हाल ही में चेन्नई में आयोजित आल इंडिया नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अन्नू ने स्वर्ण जीता था। इस जीत के साथ अन्नू ने कामनवेल्थ गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया था। अन्नू का स्वर्णिम सफर कजाकिस्तान में जारी रहा। इस स्पर्धा में दूसरे स्थान पर शिल्पा रानी ने 56.16 मीटर और तीसरे स्थान पर संजना चौधरी ने 55.12 मीटर की दूरी नापी। अन्नू के बड़े भाई व कोच रहे उपेंद्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद अन्नू प्रशिक्षण के लिए अमेरिका जाएगी। यहां वह कामनवेल्थ गेम्स शुरू होने तक रुकेगी।

chat bot
आपका साथी