एल्युमीनियम लदा कंटेनर पकड़ा, कार्रवाई के नाम पर खाकी का खेल

खरखौैदा पुलिस ने बुधवार रात बिजली बंबा चौकी के पास लाखों का एल्युमीनियम लदा कंटेनर पकड़ा है। चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर अतराड़ा चौकी पर खड़ा करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 May 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:22 AM (IST)
एल्युमीनियम लदा कंटेनर पकड़ा, कार्रवाई के नाम पर खाकी का खेल
एल्युमीनियम लदा कंटेनर पकड़ा, कार्रवाई के नाम पर खाकी का खेल

मेरठ। खरखौैदा पुलिस ने बुधवार रात बिजली बंबा चौकी के पास लाखों का एल्युमीनियम लदा कंटेनर पकड़ा है। चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर अतराड़ा चौकी पर खड़ा करा दिया। मामला दोपहर बाद अधिकारियों के संज्ञान में आने पर पुलिस ने जांच व कार्रवाई का भरोसा दिया है।

कुनकुरा निवासी चालक अरुण मेरठ से कंटेनर में एल्युमीनियम लादकर दिल्ली जा रहा था। पुलिस ने चोरी का माल ले जाने की जानकारी पर चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर बिजली बंबा चौकी से करीब बीस किलोमीटर दूर किठौर रोड पर स्थित अतराड़ा चौकी पर खड़ा करा दिया। अतराड़ा चौकी थाने से बीस किलोमीटर दूर एकांत में है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला गुरुवार को दोपहर में आया तो पुलिस ने जांच व कार्रवाई करने को कहा। सीओ आलोक कुमार सिंह का कहना है कि कंटेनर चालक के पास पेपर नहीं थे। पेपर मिलने पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह कैसी जांच

पुलिस ने बिना जांच कंटेनर कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक जांच नहीं की। कंटेनर का ताला तक नहीं खोला। 20 किलोमीटर दूर क्यों ले गए कंटेनर

पुलिस ने कंटेनर बिजली बंबा पुलिस चौकी पर पकड़ा, लेकिन उसे बीस किमी दूर अतराड़ा पुलिस चौकी पर क्यों खड़ा किया। जबकि इस पुलिस चौकी पर ताला लटका है। जबकि खरखौदा थाने पर वाहन खड़ा करने के लिए काफी जगह है। बिना पेपर कैसे जा रहा था लाखों का माल

पुलिस का कहना है कि संदेह के आधार पर कंटेनर कब्जे में लिया है। पेपर की जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि लाखों का माल बिना कागज के कैसे जा रहा था? पुलिस बुधवार रात से गुरुवार शाम तक पेपर लाने का इंतजार क्यों कर रही थी? बंद चौकी पर था लाखों का सामान

अतराड़ा चौकी पर गुरुवार को ताला लगा था। कोई पुलिसवाला भी नहीं था। फिर लाखों के सामान की सुरक्षा कौन कर रहा था? इन्होंने कहा-

चोरी का माल होने की जानकारी पर कंटेनर पकड़ा था। मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। बिजली बंबा चौकी और थाने पर पार्किंग की जगह न होने के कारण उसे अतराड़ा चौकी पर ले जाया गया। पेपर की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

-आलोक कुमार, सीओ-किठौर

chat bot
आपका साथी