Citizenship Amendment Act : मेरठ, सहारनपुर में भी अलर्ट, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद लेकिन खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज Meerut News

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को देखते हुए मेरठ और सहारनपुर जिले में रविवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

By Prem BhattEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 09:59 AM (IST) Updated:Mon, 16 Dec 2019 02:47 PM (IST)
Citizenship Amendment Act : मेरठ, सहारनपुर में भी अलर्ट, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद लेकिन खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज Meerut News
Citizenship Amendment Act : मेरठ, सहारनपुर में भी अलर्ट, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद लेकिन खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज Meerut News

मेरठ, जेएनएन। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर एहतियातन जिले में रविवार रात 12 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हालांकि, सोमवार को स्कूल-कॉलेज खुले रहेंगे। बाजार भी आम दिनों की तरह खुलेंगे। सार्वजनिक यातायात सेवाएं भी यथावत बनी रहेंगी। उधर, मेरठ पुलिस भी अलर्ट पर है। सोशल मीडिया की हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए साइबर सेल की पांच टीमों को लगा दिया गया है। एलआइयू से भी इनपुट मांगा जा रहा है। रविवार रात एसपी सिटी ने थानेदारों की मीटिंग लेकर दिशा-निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर सहारनपुर में भी इंटरनेट सेवा को बैन कर दिया गया है। कड़ी नजर रखी जा रही है। सोमवार की सुबह भी वरिष्‍ठ अफसरों ने शहर का मुआयना किया। एडीजी, डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी के साथ-साथ अन्‍य अधिकारिेयों ने पैदल गश्‍त करके सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। 

बरती जा रही सतर्कता

सीएए को लेकर अलीगढ़ व दिल्ली में हुई हिंसा व आसपास के जिलों मे बढ़ते हुए रोष को देखते हुए जिले में भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अत्यधिक सतर्कता बरत रहे हैं। रविवार रात एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण ने थानेदारों की बैठक में निर्देश दिए कि हर गतिविधि पर नजर रखें। शरारती तत्वों पर सख्त कार्रवाई करें। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस टीम तैनात कर दी गई। साथ ही गश्त भी बढ़ा दी गई है। उधर, जिलाधिकारी अनिल ढींगरा के आदेश पर इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई, लेकिन ब्राडबैंड से नेट चलता रहेगा। इसलिए साइबर सेल की टीमें विशेष रूप से सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी।

देर रात शहर में निकला अफसरों का काफिला

रविवार देर रात एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण ने पुलिस अधिकारियों के साथ घंटाघर से पैदल गश्त शुरू की। इसके बाद वे गाड़ी में शहर में निकले। इससे पूर्व उन्होंने अपने कार्यालय में सीओ और थानेदारों के साथ मीटिंग की थी। इसमें उन्होंने सतर्कता के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी ने बताया कि गश्त की शुरुआत घंटाघर से पैदल की गई थी। इसके बाद अधिकारी गाड़ियों से हापुड़ अड्डे पर पहुंचे। वहां पर मौजद लोगों से बात-चीत की। इसके बाद फिर पैदल सड़क पर गश्त की। इस दौरान सीओ और थानेदारों ने भी लोगों से किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। साथ ही शरारती तत्वों की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। एसपी सिटी ने कहा कि शहर पूरी तरह से शांत है। हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।

संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष नजर

सीएए को लेकर भड़क रही हिंसा को देखते हुए अफसरों ने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। अफसरों से कहा गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करें। उधर, रात में पुलिस ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त की। जिला प्रशासन का कहना है कि एहतियातन इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। जिले में शांति कायम है और यह बरकरार रहे, इसकी खातिर पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं। किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। 

chat bot
आपका साथी