आद्या को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में कांस्य पदक

26-29 नवंबर तक पीएम कप आनलाइन ओपन इंटरनेशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Dec 2020 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 12 Dec 2020 08:38 PM (IST)
आद्या को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में कांस्य पदक
आद्या को अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो में कांस्य पदक

मेरठ, जेएनएन। 26-29 नवंबर तक पीएम कप आनलाइन ओपन इंटरनेशनल स्पीड किकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे भारत सहित बीस अलग-अलग देशों से करीब 700 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अब प्रतियोगिता का रिजल्ट जारी किए जाने पर मेरठ के द मिलेनियम स्कूल की छात्रा आद्या झा ने दस साल से कम आयु वर्ग में स्पीड किकिग प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता। आनलाइन आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को 30-30 सेकेंड के वीडियो में किक करते हुए प्रदर्शन दिखाना था। आद्या ने 30 सेकेंड में 19 राउंड किक और दूसरे वीडियो में दोनों पैर से करीब 25 स्नैप किक मारा था। आद्या झा के इस सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या रचना शर्मा ने सम्मानित किया।

तीसरा क्रिकेट इरिगेशन कप कल से: किला रोड स्थित गेम सिटी एरिना में एडमिनिस्ट्रेटिव कारपोरेट क्रिकेट के अंतर्गत तीसरा यूपी इरिगेशन कप मेरठ एडीशन का आयोजन 14 दिसंबर से किया जा रहा है। शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में जीसीए के महाप्रबंधक व टूर्नामेंट अध्यक्ष नलिन अग्रवाल ने बताया कि यह टूर्नामेंट लीग के आधार पर कराया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता वीके मिश्रा सिचाई विभाग ने बताया टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। जिसका उद्घाटन मैच सुबह आठ बजे से खेला जाएगा। टूर्नामेंट में मध्य गंगा सुपर किंग्स, इरिगेशन आइडीयूपी मेरठ, पीडब्ल्यूडी पैंथर बागपत, डीडी स्पो‌र्ट्स क्लब, ओखला आर इलेवन, यूपीएसआरटीसी वारियर्स मेरठ, रुड़की वारियर्स और नोएडा यूपीएसआरटीसी वारियर्स भाग लेंगी। सारी टीमें टी-20 आधार पर रंगीन पोशाक में अपने मैच खेलेंगीं। दर्शक गेम सिटी एरीना की वेबसाइट पर लाइव मैच देख सकेंगे। टूर्नामेंट को दो ग्रुप में बांटा गया है। हर दिन तीन मैच खेले जाएंगे। दो मैच दिन में और एक रात्रि में फ्लडलाइट की रोशनी में खेला जाएगा। इस दौरान विनोद कुमार मिश्रा अधीक्षण अभियंता सिचाई विभाग, दुर्ण कुमार अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग, अशोक कुमार शर्मा सिचाई विभाग, आशुतोष सारस्वत अधिशासी अभियंता सिचाई विभाग आदि उपस्थित रहे।

ग्रेडिंग टेस्ट में सानिध्य शर्मा को मिली ब्लैक बेल्ट: दक्षिण कोरिया स्थित व‌र्ल्ड ताइक्वांडो फेडरेशन के द्वारा मेरठ जिले में ताइक्वांडो बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट और कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिले से 75 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया व मेरठ ताइक्वांडो एसोसिएशन के सहयोग से खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिग टेस्ट लिया गया। प्रशिक्षक प्रणाल शंध्याल ने येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट, रेड बेल्ट, ब्लैक बेल्ट के लिए छात्रों को प्रशिक्षण किया। इस दौरान एमआइईटी स्कूल के छात्र सानिध्य शर्मा ने ब्लैक बेल्ट में प्रथम प्राप्त किया। मेरठ ताइक्वांडो एसोसिएशन ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बेल्ट वितरित किया। स्कूल के चेयरमैन विष्णु शरण और प्रिंसिपल माधवी सिंह, ताइक्वांडो ट्रेनर रोहित पटेल ने छात्र को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी