नोविंस इवेंटिंग की क्रॉस कंट्री में आज दिखेगा एक्शन

आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शनिवार को नोविस इवेंटिंग की ड्रेसाज प्रतियोगिता समाप्त हुई। रविवार को क्रॉस कंट्री और सोमवार को शो-जंपिंग का इवेंट होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 08 Mar 2020 06:11 AM (IST)
नोविंस इवेंटिंग की क्रॉस कंट्री में आज दिखेगा एक्शन
नोविंस इवेंटिंग की क्रॉस कंट्री में आज दिखेगा एक्शन

मेरठ, जेएनएन। आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज में चल रही राष्ट्रीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में शनिवार को नोविस इवेंटिंग की ड्रेसाज प्रतियोगिता समाप्त हुई। रविवार को क्रॉस कंट्री और सोमवार को शो-जंपिंग का इवेंट होगा। ड्रेसाज में 75 घोड़ों ने हिस्सा लिया, जिसमें से क्रॉस कंट्री के लिए 73 घोड़ों ने क्वालीफाई किया। इनमें क्रॉस कंट्री में मिली पेनाल्टी के अनुसार ड्रेसाज में सबसे कम 23 पेनाल्टी के साथ उत्तर प्रदेश इक्वेस्ट्रियन एकेडमी यानी यूपीईए के घुड़सवार ऑनरेरी कैप्टन सुनील कुमार अपने जोड़ीदार वर्डिनंड के साथ सबसे आगे हैं। सुनील कुमार आरवीसी में ही कार्यरत रहे और पिछले साल ही सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं।

टॉप-25 में रहेगा मुकाबला

घुड़सवारी के इवेंट में सबसे कड़ी निगरानी जजेज की ओर से ड्रेसाज में ही होती है। मामूली गलतियों पर भी ढेरों पेनाल्टी मिलती है। ऐसे नोविस इवेंटिंग के ड्रेसाज में 25 घुड़सवार ऐसे हैं जिन्हें 30 पेनाल्टी तक मिली है। इसके बाद क्रॉस कंट्री शो-जंपिंग में क्लीयर राउंड या कम से कम पेनाल्टी वाले घुड़सवार को प्रतियोगिता में बढ़त मिलेगी। सभी घुड़सवार क्रॉस कंट्री में क्लीयर राउंड लेने की कोशिश करेंगे। यहां पेनाल्टी से बचने वाले घुड़सवारों का ही शो-जंपिंग में आगे रहने का अवसर बढ़ जाता है।

टॉप-10 में केवल एक महिला राइडर

घुड़सवारी की नोविस इवेंटिंग में शनिवार को ड्रेसाज के बाद टॉप-10 प्रदर्शन में शामिल घुड़सवारों में केवल महिला राइडर हैं। इनमें उत्तर प्रदेश इक्वेस्ट्रियन एकेडमी की स्थवी अस्थाना हैं, जो आठवें स्थान पर बनी हुई हैं। स्थवी पिछले साल से घुड़सवारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रही हैं। प्री-नोविस में भी टीम इवेंट में स्थवी ने पदक जीता था।

ड्रेसाज के बाद टॉप-10 में ये हैं घुड़सवार

एक-ऑनरेरी कैप्टन सुनील कुमार व वर्डिनंड, उत्तर प्रदेश इक्वेस्ट्रियन एकेडमी : 23.0 पेनाल्टी

दो-फराज खान व हर्लिकेन, मध्य प्रदेश सागर इक्वेस्ट्रियन एकेडमी : 25.1 पेनाल्टी

तीन-दफेदार शांतनु कुमार व वंश, आर्मी इक्वेस्ट्रियन नोड : 26.0 पेनाल्टी

चार-मेजर आशीष मलिक व अभय, आर्मी इक्वेस्ट्रियन नोड : 26.1 पेनाल्टी

पांच-ले. कर्नल डैनी स्विटेंस व रॉयल स्टेटिस्टिक्स, इंडियन मिलिट्री एकेडमी : 26.9 पेनाल्टी

छह-रिसालदार मेजर राजपाल सिंह व अश्ववीर, आरवीसी सेंटर एंड कॉलेज : 27.1 पेनाल्टी

सात-ले. कर्नल राज संग्राम सिंह व वोल्टायर, आर्टीलरी : 27.4 पेनाल्टी

आठ-स्थवी अस्थाना व रुस्तमजी, उत्तर प्रदेश इक्वेस्टियन एकेडमी : 27.6 पेनाल्टी

नौ-लांस दफेदार पी. विश्वनाथ व अमर, 27.7 पेनाल्टी

दस-मेजर अर्पित राठी व ग्रिफिन, 61 कैवेलरी : 28.3 पेनाल्टी

chat bot
आपका साथी