मेरठ में छात्रा को लव जिहाद में फंसाकर मंतातरण करने के आरोप में अमान को जेल, साथी को छोड़ा

लव-जिहाद में फंसाकर छात्र का मतांतरण कराने की कोशिश करने के आरोपित अमान को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने अमान को मंतातरण कराने की कोशिश में आरोपित पाया है। उसके साथी अमन को छोड़ दिया गया।

By Himanshu DwivediEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 11:37 AM (IST)
मेरठ में छात्रा को लव जिहाद में फंसाकर मंतातरण करने के आरोप में अमान को जेल, साथी को छोड़ा
मेरठ में मंतातरण का अरोपित गया जेल।

मेरठ, जेएनएन। लव-जिहाद में फंसाकर छात्र का मतांतरण कराने की कोशिश करने के आरोपित अमान को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने अमान को मंतातरण कराने की कोशिश में आरोपित पाया है। उसके साथी अमन को छोड़ दिया गया। अमन को छोड़ने से हिंदू संगठनों में रोष है।

नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी एक व्यक्ति की बेटी सेंट्रल मार्केट स्थित कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करती थी। कोचिंग सेंटर में ही शास्त्रीनगर के सेक्टर 12 निवासी अमान शिक्षक है। आरोप है कि अमान ने कक्षा 12 के छात्र अमन के साथ मिलकर छात्र को नाम बदलकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसके बाद छात्र को अगवा कर लिया। पुलिस ने छात्र को दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर से बरामद किया। युवती ने कोर्ट में बयान दर्ज कराए। इसमें युवती ने स्पष्ट कर दिया कि उसे मतांतरण के लिए दिल्ली ले जाया गया था। पुलिस ने मुकदमे में मतांतरण की धारा बढ़ाने के बाद अमान को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।

पंख संस्था की भावना शर्मा और हिंदू संगठन के निमेश वशिष्ठ ने बताया कि अमन ने भी अमान का सहयोग किया है। सबसे पहले युवती अमन के संपर्क में आई थी। उसके बाद ही अमान के झांसे में आई है। तब भी नौचंदी पुलिस ने अमन को थाने से छोड़ दिया। इंस्पेक्टर संजय वर्मा का कहना है कि युवती ने कोर्ट में दिए बयानों में अमन का पूरे घटनाक्रम में कहीं भी नाम नहीं लिया है। ऐसे में अमन को छोड़ दिया गया है। विवेचना में अमन के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी